भारत में हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल 31 अगस्त से गणेश चतुर्थी शुरू हो रही है। यह अगले 10 दिनों तक चलेगी। ऐसे में भक्त अभी से भगवान श्री गणेश को खुश करने में लग गए हैं। जब भी गणेश जी की पूजा होती है तो लोग उन्हें तरह-तरह की चीजें चढ़ाकर खुश करने की कोशिश करते हैं। इनमें एक चीज होती है दूर्वा या दूब।
आप ने भी गणेश जी के पूजन में दूर्वा का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आख़र गणेश जी को यह दूर्वा चढ़ाई क्यों जाती है? दरअसल इसके पीछे एक दिलचस्प पौराणिक कहानी है। आज हम यही कहानी आप को सुनाने जा रहे हैं।
इस कारण गणेशजी को चढ़ती है दूर्वाप्राचीन समय की बात है एक बार अनलासुर नाम का दुष्ट असुर था। उसने चारों ओर अपना आतंक मचा रखा था। वह हमेशा भूखा रहता था। मानव, ऋषि-मुनि से लेकर दैत्यों तक सभी को जिंदा ही निगल जाता था। देवता भी उससे परेशान थे। फिर एक दिन सभी मदद की गुहार लेकर भगवान गणेश के पास गए।

भक्तों की पुकार सुन गणेशजी ने उनकी मदद करना चाही। वह देवतागण के खाने पर राक्षस अनलासुर के वध को तैयार हो गए। जब गणेशजी का अनलासुर से सामना हुआ तो उसने गणपति बप्पा को भी निगलने की कोशिश की। लेकिन हमारे बप्पा की ताकत के आगे भला कौन टिक पाता है। उन्होंने राक्षस को अपनी सूंड से पकड़ा और जिंदा उसी के अंदाज में निगल गए।
अब गणेशजी ने असुर को खा तो लिया, लेकिन ऐसा करने से उनके पेट में जोरदार जलन होने लगी। इस जलन को शांत करने के लिए ऋषि कश्यप ने बप्पा को 21 दूर्वा इकट्ठा करके दी। इसे खाते ही गणेशजी के पेट की जलन तुरंत शांत हो गई। बस तभी से बप्पा को दूर्वा पसंद आने लगी। और भक्त गणपति को प्रसन्न करने के लिए इसे उनकी पूजा में चढ़ने लगे। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
दूर्वा चढ़ाने के लाभगणेशजी को दूर्वा चढ़ाने के कई लाभ होते हैं। खासकर गणेश चतुर्थी में इसे चढ़ाया जाए तो बप्पा प्रसन्न होकर आपकी हर मुराद पूरी करते हैं। दूर्वा चढ़ाने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है। जीवन की दुख और तकलीफें दूर होती है। यदि आप गणेशजी को दूर्वा चढ़ाने के बाद एक दूर्वा अपनी घर की तिजोरी में रख दें तो घर में हमेशा बरकत रहती है। धन की कोई कमी नहीं रहती है। गरीबी उल्टे पैर भागती है।
जब भी कोई जॉब का इंटरव्यू देने जाए तो पहले मंदिर में गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं। इसके बाद इंटरव्यू देने जाए आपको जॉब मिल जाएगी। इसी तरह दुकान या ऑफिस में गणेशजी की मूर्ति को दूर्वा चढ़ाने से बिजनेस में लाभ होता है। यदि किसी जरूरी काम से आप बाहर जा रहे हैं तो उसके पहले गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने से आपका वह काम आसानी से हो जाएगा।
You may also like
Chrome 136 for Android Introduces Visual Tweaks, Reduces Dynamic Color Usage
जया किशोरी का विवादास्पद दावा: मोरनी गर्भवती होती है मोर के आंसुओं से?
इटावा का पिलुआ हनुमान मंदिर: चमत्कारों का अद्भुत स्थल
खुल जायेगा सोया नसीब माँ संतोषी इन 6 राशियों के जीवन में करेंगी अचानक चमत्कार, कष्ट होंगे दूर
IPL 2025: Sunrisers Hyderabad Knocked Out of Playoff Race as Rain Washes Out Clash Against Delhi Capitals