Shashi Kapoor : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर खानदान का वो बेटा जो एक विदेशी एक्ट्रेस के प्यार में अपना सबकुछ कुर्बान करने को तैयार था। इनकी प्रेम कहानी आज भी फिल्म इंडस्ट्री में मिसाल के तौर पर दी जाती है। आजकल जहां एक्टर्स कई शादियां करते हैं। वहीं कपूर खानदान के इस लाडले (Shashi Kapoor) ने अपनी पत्नी की मौत के बाद पूरी जिंदगी अकेले ही गुजार दी। इस कपूर की असल जिंदगी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है।
कपूर खानदान के लाडले की कहानीआपको बता दें की पत्नी की मौत के बाद शशि कपूर ने 33 साल तक अपनी जिंदगी अकेले ही गुजारी। दिवंगत एक्टर शशि कपूर अपनी लेडी लव जेनिफर से बेहद प्यार करते थे। दोनों की प्रेम कहानी प्यार करने वालों के लिए मिसाल है। जेनिफर और शशि कपूर की पहली मुलाकात 1956 में कोलकाता के ओपेरा हाउस में हुई थी। शशि कपूर (Shashi Kapoor) वहां थिएटर में एक नाटक करने गए थे। जेनिफर वहां हर रोज नाटक देखने आती थीं। दरअसल, वो उस थिएटर के मालिक की बेटी थीं। उसी दौरान शशि कपूर ने देखा था की वहां हर रोज एक विदेशी लड़की नाटक देखने आती थी।
शशि कपूर ने की थी विदेशी लड़की से शादी
कहा जाता है कि शशि कपूर (Shashi Kapoor) को जेनिफर से पहली नजर में ही प्यार हो गया था लेकिन अपने शर्मीले स्वभाव के कारण वह उनसे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। फिर एक दिन जेनिफर खुद शशि कपूर के पास आईं और उन्हें बताया कि वह मुंबई में रहती हैं। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। जल्द ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। इसके बाद राज कपूर ने शशि कपूर और जेनिफर को सिंगापुर से भारत लाने का पूरा इंतजाम किया।
पत्नी के निधन के बाद टूट गए थे शशिकपूर परिवार ने साल 1958 में शशि कपूर (Shashi Kapoor) और जेनिफर की शादी करवा दी। इसके बाद शशि कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और जल्द ही वह मशहूर हो गए। जेनिफर ने शशि का खूब ख्याल रखा। यह जोड़ा खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहा था तभी जेनिफर कैंसर की शिकार हो गईं। लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद 7 सितंबर 1984 को जेनिफर जिंदगी की जंग हार गईं और हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गईं।
33 साल अकेले गुजारने के बाद 2017 में हुआ निधनपत्नी की मौत के बाद शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने अपने तीनों बच्चों करण, कुणाल और संजना कपूर की अकेले ही परवरिश की। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । इसके बाद शशि कपूर की जिंदगी में खालीपन आ गया। हालांकि जेनिफर की मौत के बाद शशि कपूर ने दोबारा शादी नहीं की और 33 साल अकेले ही गुजारे। इसके बाद शशि कपूर अपनी पत्नी की यादों के साथ अकेले जीवन जीते रहे, जब तक की 4 दिसंबर 2017 को उन्होंने दुनिया को अलविदा नहीं कह दिया।
You may also like
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: तलाक के बाद पत्नी को भरण-पोषण की सीमा
सिर्फ 34 साल में 1 ही नाम से 3 बार बनी बॉलीवुड फिल्म, ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, मेकर्स हुए मालामाल ˠ
पत्रालेखा ने अपने नाम और पहचान की अहमियत बताई
बॉलीवुड की तीन मशहूर हसीनाएं जिन्होंने तलाक के बाद मांगी करोड़ों की एलिमनी
पहले स्कूल में थी टीचर, 1 शौक ने बदली दुनिया; बन गई फेमस एडल्ट स्टार ˠ