चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच में गजब की ट्यूनिंग देखने को मिली है. दोनों नेता गर्मजोशी से मिले और एक दूसरे को गले लगाया.
इसके बाद उन्होंने चीन में द्विपक्षीय वार्ता के लिए रवाना होने से पहले एक ही कार में साथ बैठकर सफर किया, जिसने दुनिया में सुर्खियां बटोरीं हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ये कार कितनी दमदार है, इस कार पर बम, गोली सब बेअसर है. चलिए आपको बताते हैं इसमें क्या कुछ खास है और इसकी कीमत कितनी है.
बम, गोली सब बेअसर
रूस की लग्जरी और हाई-सिक्योरिटी Limousineप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जिस कार में एक साथ बैठे नजर आए, वो कार Aurus Senat थी. इसे रूस की लग्जरी और हाई-सिक्योरिटी लिमोजीन कहा जाता है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये कार चीन की तरफ से पुतिन को दी गई थी. लेकिन हकीकत ये है कि Aurus Senat रूस के ही NAMI इंस्टीट्यूट द्वारा डिजाइन और तैयार की गई है. बता दें, पुतिन अक्सर इस कार को बड़े कार्यक्रमों और अंतरराष्ट्रीय दौरों में इस्तेमाल करते हैं.
हाई-सिक्योरिटी लिमोजीन कहा जाता है
बुलेट और बम से सेफ्टीइस कार को पूरी तरह बख्तरबंद बनाया गया है. इसकी बॉडी मल्टी-लेयर कवच से ढकी है, जिसमें स्टील, सिरैमिक्स और अन्य धातुओं का इस्तेमाल होता है. यही कारण है कि इसे 7.62 mm की राइफल तक की गोलियां भी भेद नहीं सकती. इसे रूस के BR5 और यूरोप के VR10 सुरक्षा मानक मिले हैं. इसके शीशे बेहद मोटे हैं जो बड़े से बड़े हथियार की गोली भी रोक सकते हैं. दरवाजों और जोड़ो को इस तरह डिजाइन किया गया है कि विस्फोटक या जहरीली गैसें अंदर प्रवेश न कर सकें.
BR5 और यूरोप के VR10 सुरक्षा मानक मिले हैं
धमाकों से बचावकार का निचला और ऊपरी हिस्सा विशेष प्लेट से ढका है, जो इसे IED, ग्रेनेड या बम जैसे हमलों से बचाता है. कार का स्ट्रक्चर एक ही टुकड़े में बना है, जिससे ये धमाके के बावजूद टूटता भी नहीं और अंदर बैठे लोग सुरक्षित रहते हैं.द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार की कीमत लगभग £275,000 यानी लगभग 3.05 करोड़ रुपए है.
अंदर बैठे लोग सुरक्षित रहते हैं
ताकतवर इंजनAurus Senat में आपको 4.4 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो 598 hp की पावर देता है. इतना ही नहीं भारी वाहन होने के बावजूद भी ये कार 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 6 सेकंड में पकड़ सकती है. इसके रन -फ्लैट टायर फटने के बाद भी कार को सेफ तरीके से 80 किमी/घंटा की स्पीड से चला सकते हैं. इसके अलावा फ्यूल टैंक खास पॉलिमर से बना है, जो गोली लगने के बाद भी रिसाव या धमाका रोक देता है. इस कार में एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम भी लगा हुआ है, जो बाहर की जहरीली गैसों और केमिकल अटैक से बचाता है. इसके अलावा ऑटोमेटिक फायर सप्रेशन सिस्टम इंजन या कार के नीचे आग लगते ही तुरंत उसे बुझा देता है.
कई दमदार फीचर्स मिलते हैं
खास फीचर्सइस कार में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं. जैसे- सीसीटीवी इंटीग्रेशन, इंटरकॉम सिस्टम, इमरजेंसी एग्जिट और अल्ट्रा-सिक्योर कम्युनिकेशन नेटवर्क भी मिलते हैं. आसान भाषा में कहे तो Aurus Senat सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि चलता-फिरता किला है, जिसे दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
You may also like
`रात` में नग्न अवस्था में सोना सेहत के लिए अच्छा है या बुरा? सच्चाई जान दिमाग हिल जाएगा
बॉलीवुड` का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, पहले वीकेंड में 26 करोड़ की कमाई
बच्चों` को बुरी नजर लगने पर मिलते हैं ये संकेत, इन 10 उपायों से ठीक करें उनकी बिगड़ी हालत
इस हफ्ते देखने के लिए 7 बेहतरीन साउथ OTT रिलीज़