Next Story
Newszop

इंस्टाग्राम पर आया एक मैसेज, फिर नर्क बनने लगी जिंदगी, ये कहानी सुनकर आपके पैरों तले से खिसक जाएगी जमीन ⤙

Send Push

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक लड़के ने इंदौर के ‘गे’ यानी लड़के को शादी का झांसा दिया. विश्वास में लेकर उसे लड़की बनवाया, उसकी बॉडी ट्रांस्प्लांट कराई. उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया और अब वह उससे शादी से इंकार कर रहा है. इस धोखेबाजी से पीड़ित पूरी तरह टूट गया है. उसने पुलिस थाने में शिकायत की तो वह भी सन्न रह गई. पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विजयनगर थाने के टीआई सीबी सिंह ने बताया कि 28 साल की पीड़ित ट्रांस गर्ल पुलिस स्टेशन आई थी. पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. 25 साल की इस ट्रांस गर्ल ने पुलिस को दर्दनाक आपबीती सुनाई. उसने बताया, मेरी मुलाकात साल 2021 में इंस्टाग्राम पर सोनू नाम के लड़के से हुई थी. यह उसका नकली नाम था. उसका असली नाम विभव शुक्ला था. चूंकि, मुझे लड़कों में रुचि थी इसलिए मैंने उसके साथ बातचीत करनी शुरू कर दी.

कई होटलों में किया गंदा काम ट्रांस गर्ल ने बताय कि हम दोनों के बीच प्यार हो गया. उसके बाद उसने मुझसे शादी करने की बात कही. उसने कहा कि मैं लड़की बन जाऊं तो वह शादी कर लेगा. मैं उसकी बातों में आ गई और शरीर के अंग ट्रांसप्लांट कराना शुरू कर दिए. इस दौरान वह मुझे इंदौर, कानपुर और दिल्ली भी घुमाने ले गया. उस दौरान वह मेरे साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था. वह मुझसे कहा करता था कि जब मैं पूरी लड़की बन जाऊं तो वह मुझे परिवार से मिलाकर शादी कर लेगा. उसके विश्वास में मैंने अपना चेहरा भी बदलवाया. जब मेरे शरीर का ऊपरी भाग ट्रांसप्लांट हो गया तो उसने मुझसे बात करनी बंद कर दी.

पुलिस को सुनाई ये आपबीती साल 2023 में दिसंबर तक यह चलता रहा. इस दौरान वह फिर अचानक घर आया. वह मेरी मां से मिला और कहा कि सर्जरी पूरी होते ही शादी कर लेगा. इस साल उसने मुझे घरवालों से मिलाने का कहकर कानपुर बुला लिया. मैं जिस होटल में थी उसने फिर वहीं मेरे साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. इसके बाद जब मैंने उसे घरवालों से मिलवाने की बात कही तो उसने साफ इंकार कर दिया. उसने कहा कि मैं तुम्हें केवल इस्तेमाल करना चाहता था. मेरे ज्यादा पीछे पड़ी तो जान से खत्म करा दूंगा या मरवा दूंगा. यह कहकर उसने मुझे इंदौर भेज दिया. उसकी आपबीती सुनने के बाद विजयनगर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Loving Newspoint? Download the app now