Team India: आमतौर पर किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का सपना होता है। लेकिन उनमें से चुनिंदा खुश क़िस्मत खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया (Team India) को रिप्रेजेंट करने का मौका मिलता है। जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अपने मौके के लिए तरसते रहते हैं। इन खिलाड़ियों में कुछ ऐसे भी होते हैं, जो भारत छोड़कर दूसरे देशों से मौकों की तलाश में जुट जाते हैं।
इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा देशटीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लंबे समय से भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। उन्हें आखिरी बार नवंबर 2023 में भारत के लिए खेलते हुए देखा गया था, तब से उन्हें भारतीय टीम में एक भी मौका नहीं मिला है। आपको बता दें, किशन फिलहाल घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। और उसमें शानदार प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन उसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह अपने क्रिकेट करियर को लेकर बहुत जल्द कोई बड़ा फैसला लेकर देश छोड़ सकते हैं।
इस विदेशी टीम से खेलेंगे क्रिकेट
आपको बता दें, कि आयरलैंड एक ऐसी टीम है, जिसने इससे पहले एक बार भारत के ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अपने देश से खेलने का ऑफर दिया था। यही नहीं उन्होंने संजू को कप्तान बनाने की बात भी कही थी। ऐसे में अब जब ईशान को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है तो उन्हें भी आयरलैंड की तरफ से खेलने का ऑफर मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो किशन इस पर सोच सकते हैं और अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारत (Team India) को छोड़कर आयरलैंड से खेलने का फैसला कर सकते हैं।
कुछ ऐसा रहा प्रदर्शनईशान किशन ने भारत के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में हिस्सा लिया है। मगर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक खेले 2 टेस्ट मैचों में 78 रन, 27 वनडे में 42.40 की औसत से 933 रन और 32 टी20 इंटरनेशनल में 796 रन बनाए हैं। ईशान के नाम वनडे में एक दोहरा शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, टेस्ट और टी20 में उन्होंने क्रमशः 1 और 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
You may also like
Realme C75 5G Spotted on Google Play Console Ahead of Launch, Key Specs and Design Revealed
गाजियाबाद : राष्ट्रीय लोक अदालत का 10 मई को आयोजन, सभी तरह के चालान और वाद-विवाद का होगा निपटारा
वेव्स 2025: भारत की क्रिएटर इकोनॉमी 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक के कंज्यूमर खर्च को करेगी प्रभावित
सनकी आशिक की दिल दहला देने वाली क्राइम स्टोरी, लिव-इन पार्टनर को बेडरूम, तो मां-बाप को गार्डन में दफनाया 〥
पाकिस्तान को FATF ग्रे लिस्ट में क्यों डालना चाहता है भारत, जानें क्या है ये सूची, कैसे बिना हमले के ही टूट जाएगी पाक की कमर