Kanpur Gangrape News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से गैंगरप की वारदात सामने आई है. यहां एक युवती अपने बॉयफ्रेंड संग घूमने निकली थी. दोनों एक जगह साथ में बैठे थे. तभी दो युवकों ने उनका वीडियो बना लिया. फिर वीडियो दिखाकर कहने लगे कि तुम्हारे घर पर दिखा देंगे. युवती और उसका प्रेमी डर गए. उन्होंने पूछा कि तुम ऐसा क्यों कर रहे हो? तब आरोपियों ने कहा कि जितने भी पैसे तुम्हारे पास हैं, हमें दे दो.
इसके बाद दोनों ने युवती से बदसलूकी करने लगे. वहीं प्रेमी मौका पाकर वहां से भाग गया. उसने गर्लफ्रेंड को बचाने की कोशिश तक नहीं की. फिर दोनों आरोपियों ने युवती से गैंगरेप किया. युवती ने पुलिस ने मामले में तहरीर दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. युवती ने बताया कि वो 26 जुलाई को अपने प्रेमी के साथ मिलने गई थी और महाराजपुर के एक सुनसान जगह पर तिवारीपुर गांव के पास बैठी हुई थी.
इसी दौरान दो युवकों ने उसका वीडियो बना लिया और उसको पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगे. इस दौरान उसका प्रेमी घबरा गया और मौके से फरार हो गया. प्रेमी के भागने के बाद दोनों युवक उससे पैसे की डिमांड करने लगे. जब उसने बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो दोनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती का यह भी आरोप है कि दोनों युवकों ने उसकी नाक की कील भी छीनने की कोशिश की.
आरोपियों को जल्द किया जाएगा अरेस्ट
पीड़िता के अनुसार, वो अपने प्रेमी के साथ बाजार घूमने आई थी और उसके बाद जब एक सुनसान जगह पर वो बैठी थी तब यह घटना हुई. इसके बाद युवती ने पुलिस को बताया. आरोप है किउसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. बाद में युवती ने एसीपी अभिषेक पांडे से मदद की गुहार लगाई. एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि युवती ने दो युवकों के ऊपर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है. गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस की मदद से जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
You may also like
IND vs WI: रविंद्र जडेजा ने राहुल द्रविड़ की बराबरी की, सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर ही उनके आगे
घर बैठे मीशो से कमाई का राज, बिना पैसे लगाए शुरू करें बिजनेस, 35 हज़ार कमाएं!
Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान ने कुनिका को लताड़ा, अमल मलिक उठ खड़े हुए, मृदुल तिवारी फफककर रोए तो परवरिश पर बोले
फेरों के समय गुल हुई बिजली बदल` गई दुल्हनें सुहागरात में हुआ खुलासा जाने फिर दूल्हों ने क्या किया
इन दिनों कौन है हेल्थ का सबसे बड़ा दुश्मन, कार्डियक अरेस्ट या डायबिटीज, डॉक्टर ने किया खुलासा