सैफ अली खान पर इसी साल की शुरुआत में उनके घर में ही चाकू से जानलेवा हमला हुआ। 16 जनवरी की रात को हुई इस वारदात ने बॉलीवुड से लेकर पुलिस महकमे तक, हलचल मचा दी। सवाल सुरक्षा को लेकर उठने लगे। कथित तौर पर चोरी के इरादे से एक शख्स सैफ-करीना के घर में दाखिल हुआ था। सैफ अली खान से उसकी हाथापाई हुई, जिसमें बचने के लिए उस चोर ने एक्टर पर चाकू से वार कर दिया। यह वाकया अपने-आप में डरावना था, खासकर तब जब पता चला कि वह बदमाश सैफ-करीना के छोटे बेटे जेह के कमरे में दाखिल हुआ था। इस घटना के बाद लहूलुहान सैफ अस्पताल में भर्ती हुए, जहां सर्जरी के बाद उनके शरीर से चाकू का एक हिस्सा निकाला गया। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद इस हमले पर ही सवाल उठने लगे। कई लोगों ने कहा कि यह पूरा मामला ही ‘झूठा’ है, क्योंकि सर्जरी के बाद जब सैफ अस्पताल से घर लौटे तो वह फिट दिख रहे थे। अपने पैरों पर चल रहे थे। अब 9 महीने बाद सैफ अली खान ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है।
काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच’ में सैफ अली खान ने खुलासा किया कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह अपने पैरों पर चलते हुए घर क्यों लौटे। यह भी बताया कि उस घटना और सर्जरी के बाद उनकी जिंदगी किस तरह से बदली। सैफ ने शो में जहां उस पूरी घटना को विस्तार से बताया, वहीं काजोल और ट्विंकल ने कहा कि सैफ ‘असल जिंदगी के हीरो’ हैं, जिन्होंने अपने परिवार और बेटे जेह की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।
सैफ अली खान ने सुनाया वारदात की रात का पूरा किस्सा
सैफ अली खान ने शो में बताया, ‘उस रात करीना बाहर गई हुई थीं। मैं, तैमूर और जेह, हमने ठीक तभी एक फिल्म खत्म की थी। हम सोने लगे गए। काफी रात हो गई थी, करीब 2 बज रहे थे। करीना के घर आने के बाद हमने थोड़ी बात की। तभी उधर से मेड आई और कहा कि जेह बाबा के कमरे में कोई है। उसके हाथ में चाकू है और बोल रहा है कि उसको पैसे चाहिए।’
सैफ का खुलासा- जेह और उसकी नैनी को भी लगा था चाकू
सैफ अली खान ने आगे कहा, ‘मैंने जैसे ही यह सुना, झटका लगा। मैं यह सुनते सुनते बिस्तर से नीचे उतर गया। मैं अंधेरे में जेह के कमरे की तरफ दौड़ा। मैंने देखा कि वह आदमी उसके बेड पर खड़ा था, उसके हाथ में चाकू था।’ शो में सैफ के साथ मेहमान बनकर पहुंचे अक्षय कुमार ने इस पर पूछा कि क्या वह हमलावर जेह की तरफ चाकू किए हुए था? वह चाकू इस तरह हिला रहा था कि जेह और उसकी नैनी के कट भी लगा।’
‘वह अंधेरे में पागलों की तरह चाकू चलाने लगा’
खैर, सैफ ने घटना का जिक्र करते हुए आगे कहा, ‘मुझे अंधेरे में लगा कि वह मुझसे छोटा है। मतलब कि उम्र में। मैं उसकी तरफ कूदा। बाद में जेह ने मुझसे कहा कि आपने गलती कर दी। आपको उसे लात-घूसा मारना चाहिए था। लेकिन मैं कूदा और हमारी हाथापाई होने लगी। वह पागलों की तरह बचने के लिए चाकू चलाने लगा और उसने मेरे शरीर पर कई जगह वार किए।’
तैमूर ने कहा- मैं भी अस्पताल जाना चाहता हूं
सैफ ने बताया कि सही मायने में वह जेह की नैनी ही थी, जिसने उनहें बचाया। उसने बदमाश को पीछे धक्का दिया। लेकिन तब तक वह चाकू से कई वार कर चुका था। सैफ ने कहा, ‘उसने मेरी रीढ़ पर वार किया था। तैमूर ने मुझसे पूछा कि अब्बा क्या आप मरने वाले हैं? मैंने उससे कहा कि मुझे तो ऐसा नहीं लग रहा, लेकिन मेरी पीठ में बहुत दर्द हो रहा है।’ एक्टर ने आगे बताया कि उस बदमाश के वहां से भागने के बाद करीना बच्चों को लेकर करिश्मा के घर जाने वाली थी। हमने एक ऑटो रिक्शा वाले को रोका। तब तैमूर ने कहा कि वह भी अस्पताल चलना चाहता है। सैफ कहते हैं, ‘मैंने उस वक्त उसे देखा और मुझे अजीब शांति मिली।’
सैफ के अस्पताल पहुंचने पर क्या हुआ?
सैफ अली खान ने अस्पताल को याद करते हुए कहा, ‘मैंने वहां पहुंचते ही एक लड़के से पूछा कि क्या वह मुझे स्ट्रेचर लाकर दे सकता है। उसने पूछा, व्हीलचेयर? मैंने कहा कि नहीं, मुझे लगता कि मुझे स्ट्रेचर की जरूरत है। मैंने देखा कि वह उठ नहीं रहा था, तब मैंने उससे कहा कि मैं सैफ अली खान हूं, और यह मेडिकल इमरजेंसी है।’
‘अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ, चलने में दर्द हो रहा था लेकिन…’
आखिर में, सैफ अली खान ने उन आरोपों पर भी चुप्पी तोड़ी, जिसमें कहा गया कि हमला, और उसके सर्जरी यह सब झूठ था। एक्टर ने कहा, ‘जब सबकुछ हो गया। मुझे बहुत तरह के सुझाव दिए गए। यह भी कि मुझे किस तरह बाहर जाना चाहिए। मीडिया बहुत उतावली हो रही थी। कोई मेरी बात नहीं सुन रहा था। यह बहुत बुरा था। लेकिन मैं चल सकता था। उन्होंने सर्जरी के घाव की सिलाई की थी। चलने में दर्द हो रहा था। लेकिन मैं यह कर सकता था। व्हील चेयर की जरूरत नहीं थी।’
मां शर्मिला टैगोर ने सैफ अली खान को दी थी सलाह
सैफ ने खुलासा किया कि मां शर्मिला टैगोर ने भी उनहें सलाह दी थी। मां ने कहा था कि पैदल चलने की बजाय व्हील चेयर पर जाओ। सैफ कहते हैं, ‘मां ने व्हील चेयर पर अस्पताल से बाहर जाने की सलाह दी थी। लेकिन मैंने एक मैसेज देना चाहता था कि मैं अब ठीक हूं और मुझे मीडिया अटेंशन नहीं चाहिए थी। मैं बस फैंस और बाकी सब को यह संदेश देना चाहता था कि सब पहले से ठीक है और बेवजह परेशान होने की जरूरत नहीं है।’
You may also like
Hair Care Tips- इन आदतों की वजह से गंजे हो सकते हैं आप, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Blackheads Tips- क्या आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, राहत पाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
Lips Care Tips- क्या सर्दियां शुरु होते ही फटने लगे हैं आपके होँठ, मुलायम बनाए रखने के लिए करें ये घरेलू उपाय
Gmail पर स्टोरेज फुल से परेशान? Zoho Mail पर अकाउंट बनाने पर मिलेगा इतने GB स्टोरेज
Skin Care Tips- बेदाग और ग्लोइंग स्कीन के लिए कच्चे दूध के साथ बनाए नेचुरल क्लींजर, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स