मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर 'बिग बॉस 18' के बाद से चर्चाओं में बनी रहती हैं। वह अब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह शिरडी के साईं बाबा मंदिर में नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि यहां आकर उनकी बचपन की प्यारी यादें फिर से ताजा हो गईं।
साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने परिसर में तस्वीरें क्लिक करवाईं और इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। तस्वीरों में वह पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं। चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए वह कैमरे की ओर पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इस सादगी को काफी पसंद कर रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- ''जब मैं पांच साल की थी, तब से मेरी मां मुझे हर महीने दो बार शिरडी के साईं बाबा के मंदिर ले जाती थीं, उन सुनहरी बचपन की यादें आज भी मेरे दिल में उमड़ती रहती हैं। इससे मेरे भीतर साईं बाबा के प्रति गहरी भक्ति पैदा हुई और समय के साथ मेरा विश्वास और भी मजबूत होता गया। साईं बाबा ने मेरे जीवन में जो चमत्कार और आशीर्वाद दिए हैं, उसके लिए मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी। उनकी मौजूदगी से मुझे सुकून और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।''
उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 'बिग बॉस 18' के विनर करणवीर मेहरा ने भी उनकी तस्वीरों पर कमेंट किया। उन्होंने कमेंट में हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया।
एक्ट्रेस के करियर पर नजर डालें तो शिल्पा ने बॉलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साल 1989 में फिल्म 'भ्रष्टाचार' में वह नजर आईं। साल 1991 में फिल्म 'हम' में उन्होंने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के साथ काम किया। इसके अलावा, 'किशन कन्हैया', 'योद्धा', 'बेनाम बादशाह', 'दो मतवाले', 'दंडनायक', 'आंखें', 'गोपी-किशन', 'बेवफा सनम', 'खुदा गवाह', 'अपराधी', 'हम हैं बेमिसाल', 'मृत्युदंड' जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
शिल्पा मिस इंडिया का खिताब हासिल कर चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने 1992 में मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया था और ताज को अपने सिर पर सजाया था।
--आईएएनएस
पीके/सीबीटी
You may also like
विवाद: जौहरी बाजार में प्रदर्शन के नाम पर जबरन दुकानें बंद कराने वालों को पुलिस ने खदेड़ा
सीएम सैनी का ऐलान : शहीद विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपए की मदद, परिवार के एक सदस्य को नौकरी
सिंधु जल संधि निलंबन पर कुशविंदर वोहरा बोले 'पाकिस्तान को होगी दिक्कत'
अंगद चीमा ने फाइनल राउंड में 66 का स्कोर करके कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन आमंत्रण खिताब जीता
Motorola Edge 50 Pro Sees Major Price Drop on Flipkart: New Price, Offers, and Full Details