मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के कुरावली थाना क्षेत्र में एक पति अपनी शराब पीने की आदी पत्नी के कारण परेशान है। थाने में पहुंचकर उसने बताया कि उसकी पत्नी शराब और बियर का मिश्रण बनाकर पीती है। जब वह मना करता है, तो वह नहीं मानती और नशे में धुत होकर घरवालों को गालियां देती है।
पति ने कहा कि उसकी पत्नी रोजाना इस तरह का कॉकटेल बनाती है। रविवार की शाम को उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की शराब पीने की आदत से पूरा परिवार परेशान है। नशे में वह किसी की बात नहीं सुनती और अपनी मनमानी करती है।
जब पति उसे शराब पीने से रोकता है, तो वह उसकी बात नहीं मानती और गालियां देना शुरू कर देती है। इस दौरान वह परिवार के अन्य सदस्यों को भी नहीं बख्शती।
हालात और भी खराब हो जाते हैं जब वह नशे में घर के बाहर आकर ड्रामा करने लगती है। उसकी हरकतों से परिवार शर्मिंदा हो जाता है, लेकिन उसे कोई परवाह नहीं होती। जब उसे रोकने की कोशिश की जाती है, तो वह जान देने की धमकी देती है।
पति ने अपनी दुविधा का जिक्र करते हुए कहा कि पत्नी की हरकतों के कारण वह मानसिक तनाव में है। उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
You may also like
उप्र के कौशांबी में टीला धंसा,पांच महिलाओं की मौत,मुख्यमंत्री योगी ने मुवाअजे का ऐलान किया
मिलिंद परांडे पहुंचे लखनऊ,लविवि में अध्यापकों के साथ करेंगे बैठक
संस्कार भारती ने पश्चिम बंगाल के 11 जिलों में एक साथ दीये जलाकर कश्मीर और मुर्शिदाबाद के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
वेव्स समिट में लॉन्च होगी राग-बेस्ड 'झाला', दिखेगी कलाकारों की नई टोली
चारधाम यात्रा : ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम रवाना हुई बाबा केदार की डोली