Next Story
Newszop

पिछले 11 दिनों में RVNL के स्टॉक में देखी गई तूफानी तेजी, जानें क्या है कारण

Send Push
रेल विकास निगम लिमिटेड यानी RVNL के शेयरों में लगातार 11 दिन तेजी देखने को मिली है. आज RVNL के शेयर्स BSE पर 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 367 रुपये प्रति शेयर तक पहुंचा. पिछले 11 दिनों में RVNL के शेयर में 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. साल के आधार पर देखें तो इस साल यानी 2025 में RVNL के शेयर 15 प्रतिशत की गिरावट पर है. पिछले 1 साल में यह शेयर 29 प्रतिशत गिरा हुआ है.



RVNL के शेयर्स में क्यों हो रही बढ़ोतरीRVNL के शेयर्स में इस बढ़ोतरी का कारण RVNL को हाल ही में मिले नए ऑर्डर हैं. कंपनी को पश्चिम मध्य रेलवे से 169 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट भोपाल डिवीजन के बीना से RTA सेक्शन के बीच ट्रैक्शन सबस्टेशन और SCADA सिस्टम के डिजाइन, स्पलाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग से जुड़ा हुआ है. इस प्रोजेक्ट को 540 दिनों में पूरा किया जाना है. यह प्रोजेक्ट रेलवे के 3,000 MT लोडिंग टारगेट को पूरा करने में भी मदद करेगा.





RVNL का शेयर अभी अपने 5, 10, 20, 30 और 50 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज यानी SMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, यह शेयर 100, 150 और 200 दिन के SMA से नीचे है. ऐसे में RVNL शेयर शॉर्ट टर्म के लिए बेस्ट हो सकता है लेकिन लॉन्ग टर्म में यह शेयर कमजोर हो सकता है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स यानी RSI पर यह शेयर 67.6 पर है. ऐसे में शेयर शेयर ओवरबॉट जोन के करीब है. मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस यानी MACD पर यह शेयर 3.5 पर है.



रेलवे के अन्य शेयरों में भी बढ़ोतरीRVNL के अलावा रेलवे के अन्य शेयरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसमें Titagarh Rail, Ircon International, Texmaco Rail, RailTel, Jupiter Wagons और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन यानी IRFC जैसे शेयर्स शामिल है. इन रेलवे शेयरों में 4 से 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. RVNL के जैसे ही इन शेयर्स में भी पिछले साल 16 से 38 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

Loving Newspoint? Download the app now