नई दिल्ली: साल 2025 में अब तक बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स में 3.35 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली है, जबकि निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स में लगभग 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. माइक्रोकैप सेगमेंट में गिरावट के बावजूद, इसमें से कई शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. साथ ही, सबसे दिलचस्प बात यह है कि एफआईआई और म्यूचुअल फंड जैसे बड़े-बड़े इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स भी इन माइक्रोकैप स्टॉक पर दांव लगा रहे हैं. बता दें कि इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स आमतौर पर गहन रिसर्च और विश्लेषण करने के बाद ही शेयरों में निवेश करते हैं.ईटी मार्केट्स के एक विश्लेषण के मुताबिक, FII और MF दोनों ने दिसंबर 2024 तिमाही की तुलना में मार्च 2025 तिमाही के दौरान 66 निफ्टी माइक्रोकैप स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है. इनमें से 5 स्टॉक ऐसे हैं, जिन्होंने इस साल निवेशकों को 60 प्रतिशत से ज़्यादा का रिटर्न दिया है. Kaveri Seed Companyइस साल कावेरी सीड कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जिससे शेयर की कीमत 872 रुपये से बढ़कर 1413 रुपये हो गई है. दिसंबर 2024 की तिमाही में इस स्टॉक में एफआईआई की हिस्सेदारी 19.51 प्रतिशत थी, जो मार्च 2025 की तिमाही में 20.41 प्रतिशत हो गई. वहीं म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी को 0.83 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.48 प्रतिशत तक कर दिया है. Force Motorsइस साल फोर्स मोटर्स के स्टॉक ने निवेशकों को 58 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जिससे शेयर की कीमत 6502 रुपये से बढ़कर 10,285 रुपये हो गई है. दिसंबर 2024 की तिमाही में इस स्टॉक में एफआईआई की हिस्सेदारी 8.15 प्रतिशत थी, जो मार्च 2025 की तिमाही में 8.36 प्रतिशत हो गई. वहीं म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी को 0.39 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.75 प्रतिशत तक कर दिया है. Paras Defence and Space Technologiesइस साल पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीस के स्टॉक ने निवेशकों को 36 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जिससे शेयर की कीमत 1008 रुपये से बढ़कर 1369 रुपये हो गई है. दिसंबर 2024 की तिमाही में इस स्टॉक में एफआईआई की हिस्सेदारी 4.84 प्रतिशत थी, जो मार्च 2025 की तिमाही में 5.24 प्रतिशत हो गई. वहीं म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी को 1.04 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.11 प्रतिशत तक कर दिया है. Paradeep Phosphatesइस साल पारादीप फॉस्फेट्स के स्टॉक ने निवेशकों को 30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जिससे शेयर की कीमत 110 रुपये से बढ़कर 143 रुपये हो गई है. दिसंबर 2024 की तिमाही में इस स्टॉक में एफआईआई की हिस्सेदारी 5.40 प्रतिशत थी, जो मार्च 2025 की तिमाही में 7.17 प्रतिशत हो गई. वहीं म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी को 23.29 प्रतिशत से बढ़ाकर 24.06 प्रतिशत तक कर दिया है. Ujjivan Small Finance Bankइस साल उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्टॉक ने निवेशकों को 21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जिससे शेयर की कीमत 34 रुपये से बढ़कर 41 रुपये हो गई है. दिसंबर 2024 की तिमाही में इस स्टॉक में एफआईआई की हिस्सेदारी 17.87 प्रतिशत थी, जो मार्च 2025 की तिमाही में 19.51 प्रतिशत हो गई. वहीं म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी को 3.83 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.73 प्रतिशत तक कर दिया है.
You may also like
ड्रोन हमले से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम तबाह!, चारों तरफ मची अफरा-तफरी
ब्राजील ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की
सीमा पर तनाव के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर 10 उड़ानें रद्द
जमीन विवाद के चलते एक ने दूसरे का गला घोंटकर हत्या कर दी
सीमांचल अधिकार मंच की जनसभा स्थगित,देश की स्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला