अगली ख़बर
Newszop

Stocks to Watch: मंगलवार को ये 4 स्टॉक रहेंगे निवेशकों की रडार पर, जानें आखिर क्या है कारण?

Send Push
नई दिल्ली: सोमवार को भी शेयर मार्केट में गिरावट देखी गई. सोमवार को सेंसेक्स ने 80,588 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,364 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 ने भी सोमवार को 24,728 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,634 के लेवल पर बंद हुआ.



ऐसे में, मंगलवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. आइए इन स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.



Premier Energiesमंगलवार को निवेशकों की नज़र एनर्जी सेक्टर की कंपनी प्रीमियर एनर्जी के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने कहा कि उसे पश्चिम अफ्रीका के बेनिन में सोलर पावर सिस्टम की सप्लाई और स्थापना के लिए 19.95 मिलियन डॉलर के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने कहा कि इस ऑर्डर में पुलिस स्टेशनों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और सीमा निगरानी इकाइयों जैसे महत्वपूर्ण सामुदायिक स्थानों पर 750 रूफटॉप सोलर पैनल की स्थापित करना शामिल है.



Tata Motorsमंगलवार को निवेशकों की नज़र टाटा मोटर्स के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने सोमवार, 29 सितंबर को कहा कि वह अपनी रिकवरी योजना के तहत धीरे-धीरे अपना ऑपरेशन फिर से शुरू कर रही है. अगले कुछ दिनों में इसके कुछ हिस्सों का निर्माण फिर से शुरू हो जाएगा, जो गाड़ियों के प्रोडक्शन में प्रगति को दिखाता है.



NDR Auto Components Limitedमंगलवार को निवेशकों की नज़र एनडीआर ऑटो कंपोनेंट लिमिटेड के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड ने बताया कि 26 सितंबर, 2025 को उसके प्रमोटर और प्रमोटर समूह ने कंपनी के 73.13% शेयर रोहित रेलन फैमिली ट्रस्ट को ट्रांसफर कर दिए. इस ट्रांसफर में 1,73,95,361 शेयर शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक का मूल्य 10 रुपये था.



Larsen & Toubroमंगलवार को निवेशकों की नजर लार्सन एंड टुब्रो के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को स्टैंडर्ड चार्टर्ड से 700 मिलियन डॉलर की सस्टेनेबिलिटी-लिंक्ड ट्रेड फैसिलिटी (एसएलटीएफ) मिली है. यह पर्यावरण के अनुकूल फंडिंग और सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिस के प्रति एलएंडटी की प्रतिबद्धता को दिखाता है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें