माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब अमेजन ने भी अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है। ई-कॉमर्स क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी अमेजन ने डिवाइस और सेवा इकाई से लगभग 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। इसके पीछे कंपनी ने तर्क दिया है कि कंपनी की कुशलता बढ़ाने और उत्पादन रोड मैप के साथ तालमेल बैठाने के लिए यह कदम जरूरी था। अमेजन का छंटनी पर बयानअमेजन के इस ले ऑफ के बारे में कंपनी के प्रवक्ता क्रिस्टी श्मिट का कहना है कि हम इन निर्णयों को हल्के में नहीं लेते, और हम प्रभावित कर्मचारियों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया हैं वे किंडल ई-रीडर, रिंग वीडियो डोरबेल्स, एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट जैसे प्रोडक्ट्स पर काम कर रहे थे। जिसे यह साफ होता है किअमेजॉन अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने में लगा हुआ है। हालांकि, अमेज़न ने यह नहीं बताया कि छंटनी किस विशिष्ट क्षेत्र को प्रभावित किया है। साल 2022 में हुई थी सबसे बड़ी छंटनी अमेजन के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर एंडी जेसी ने साल 2022 में सबसे बड़ी छंटनी की थी। उस समय लगभग 27,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। इसके बाद से अभी तक कई बार अमेजन अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुका है। 31 मार्च तक अमेजन के पास 15.6 लाख फुल और पार्ट-टाइम कर्मचारी थे. नये कर्मचारियों की भर्ती की योजना जहां अमेजॉन कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है वहीं कंपनी भर्ती की प्लानिंग भी कर रही है। जो संकेत देता है कि कंपनी अपनी रणनीति को समायोजित कर रही है, न कि पूरी तरह से पीछे हट रही है। कंपनी का कहना है कि वह प्रभावित कर्मचारियों को समर्थन देगी, जिसमें वित्तीय सहायता, लाभ, और नौकरी-स्थानांतरण सहायता शामिल है। यह पहली बार नहीं है इसके पहले भी कंपनी अपने कई प्रायोगिक और लाभहीन पहलों को बंद कर चुकी है, जैसे कि ट्राय बिफोर यू बाय कपड़े। कंपनी के द्वारा आगे भी छंटनी कि जाएगी इसके बारे में कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को कहा कि वो प्रबंधन के स्तरों को कम करने के लिए लगभग 6,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।
You may also like
टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद कोहली की IPL में वापसी, RCB कैंप में लौटे विराट; देखिए VIDEO
Udaipur में चोरी की फ़िल्मी वारदात! सिर्फ 2 मिनट में इतने किलो चांदी लेकर फरार हुए तीन बदमाश
कैन फिल्म फेस्टिवल 2025: जैकलीन फर्नांडीज ने टॉम क्रूज से मिलने की इच्छा जताई
तुर्किए है पाकिस्तान का यार, बंद करो उससे कारोबार! 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान का साथ देने से गुस्सा
स्वीडन में भारत के नए राजदूत होंगे अनुराग भूषण