अगली ख़बर
Newszop

दिवाली से पहले इन 5 स्मॉलकैप स्टॉक में देखी गई हैवी बाइंग, दर्ज की गई 43% की उछाल

Send Push
नई दिल्ली: त्यौहारी माहौल से बाजार में भरोसा बढ़ता है, जिससे मार्केट में अक्सर खरीदारी की गतिविधियां बढ़ जाती हैं. त्यौहारी सीजन में निवेशक उन स्टॉक में खरीदारी करना पसंद करते हैं, जिनमें त्यौहार के कारण एक नई उछाल देखने को मिलती है. ऐसे में हमने आपके लिए उन स्टॉक की लिस्ट बनाई है, जिनमें दिवाली से पहले जबरदस्त तेज़ी देखी गई है.



Share India Securitiesइस लिस्ट में पहला नाम शेयर इंडिया सिक्योरिज का आता है. शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के शेयर में इस हफ्ते 43% से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कई निवेशकों ने ब्रोकरेज और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों में रुचि दिखाई.



Stallion India Fluorochemicalsइस लिस्ट में दूसरा नाम स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आता है. स्पेशल केमिकल बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में इस हफ्ते लगभग 39% की बढ़ोतरी हुई, क्योंकि निवेशक फ्लोरोकेमिकल्स के बारे में अधिक भरोसेमंद हो गए और केमिकल स्टॉक हाल की गिरावट के बाद वापस उछल गए.



GM Breweriesइस लिस्ट में तीसरा नाम जीएम ब्रुअरीज का आता है. अल्कोहोल बनाने वाली कंपनी जीएम ब्रुअरीज के शेयरों में 23% की बढ़ोतरी हुई क्योंकि त्योहारी सीजन में बढ़ी मांग और स्थिर कीमतों ने कंपनी की बिक्री में मदद की. स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस 1095 रुपये है.



Tatva Chintan Pharmaइस लिस्ट में चौथा नाम तत्व चिंतन फार्मा का आता है. तत्व चिंतन के शेयरों में इस हफ्ते लगभग 21% की बढ़ोतरी हुई, क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि फार्मा इंटरमीडिएट्स और स्पेशल केमिकल कारोबार में सुधार होगा, खासकर तब जब प्रॉफिट मार्जिन में लगातार सुधार हो रहा है.



MTAR Technologiesइस लिस्ट में आखिरी नाम एमटीएआर टेक्नोलॉजीज का आता है. डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की कंपनी एमटीएआर टेक्नोलॉजीज का स्टॉक इस हफ्ते 21% तक बढ़ गया, क्योंकि कंपनी को कई नए ऑर्डर मिले और निवेशक भारत के डिफेंस मन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के विकास के प्रति आशावादी हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें