शेयर मार्केट में तेज़ी का माहौल है और निफ्टी ने गुरुवार को 26000 के लेवल से पार जाकर ट्रेड किया. सेंसेक्स और निफ्टी ने नया 52 वीक हाई लेवल देखा. ऑटो सेक्टर में पिछ्ले कुछ माह से तेज़ी देखी जा रही है, लेकिन ऑटो कंपोनेंट कंपनी Samvardhana Motherson International Ltd के शेयर प्राइस पिछ्ले एक माह सुस्त रहे हैं. लेकिन गुरुवार को संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर में 4% की तेज़ी रही और वह 109.65 रुपए के हाई लेवल पर जा पहुंचे. इस स्टॉक में क्लोज़िंग 107.40 रुपए के लेवल पर हुई. कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपए है.
पिछले एक माह से सुस्त है स्टॉकऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी के शेयर प्राइस पिछले अक्टूबर याने अक्टूबर 2024 में 143 रुपए थे, जहां से स्टॉक में लगातार प्रॉफिट बुकिंग आई और वह अप्रैल 2025 तक 73 रुपए के लेवल पर आ गए. इसके बाद मई-जून 2025 में स्टॉक ने फिर से हायर हाई, हायर लो बनाकर ऊपरी लेवल पर ट्रेड करना शुरू किया. फिलहाअल स्टॉक में कंसोलिडेशन है और प्राइस एक माह से 4% की गिरावट में है. लेकिन अब कुछ हलचल होने की संभावना नज़र आ रही है.
चेतावनी के बाद शेयर प्राइस में तेज़ीसंवर्धन मदरसन इंटरनेशनल को उसके एक क्लाइंट वोक्सवैगन एजी ने ऑटो कंपोनेंट की सप्लाय रुकने और उत्पादन ठहराव की चेतावनी दी थी. यह चिंता चीनी स्वामित्व वाली चिप निर्माता कंपनी नेक्सपीरिया से जुड़े विवाद से उत्पन्न हुई है. रॉयटर्स के अनुसार वोक्सवैगन के स्पोक पर्सन ने कहा कि प्रोडक्शन अभी तक प्रभावित नहीं हुआ है, लेकिन हम उत्पादन पर प्रभाव की संभावना से इनकार नहीं कर सकते.
हालांकि इसका असर Samvardhana Motherson के शेयर प्राइस पर नहीं हुआ, क्योंकि यह शॉर्ट टर्म समस्या दिखाई दे रही है,जिसका जलद ही कोई समाधान निकल सकता है.
क्या करती है कंपनीसंवर्धन मदरसन एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो मोटर व्हीकल इंडस्ट्री के लिए कंपोनेंट और सिस्टम सॉल्यूशन की एक चेन बनाती है, लेकिन एयरोस्पेस और चिकित्सा जैसे अन्य क्षेत्रों के लिए भी इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ऑटोमोटिव रियरव्यू विजन सिस्टम इंटरनल और एक्सटरनल हिस्सों के लिए पॉलिमर प्रोडक्ट, इलेक्ट्रिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम, वायरिंग हार्नेस और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. संवर्धन मदरसन इलास्टोमर्स, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन और एयरोस्पेस जैसे सेक्टर में भी काम कर रही है.
पिछले एक माह से सुस्त है स्टॉकऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी के शेयर प्राइस पिछले अक्टूबर याने अक्टूबर 2024 में 143 रुपए थे, जहां से स्टॉक में लगातार प्रॉफिट बुकिंग आई और वह अप्रैल 2025 तक 73 रुपए के लेवल पर आ गए. इसके बाद मई-जून 2025 में स्टॉक ने फिर से हायर हाई, हायर लो बनाकर ऊपरी लेवल पर ट्रेड करना शुरू किया. फिलहाअल स्टॉक में कंसोलिडेशन है और प्राइस एक माह से 4% की गिरावट में है. लेकिन अब कुछ हलचल होने की संभावना नज़र आ रही है.
चेतावनी के बाद शेयर प्राइस में तेज़ीसंवर्धन मदरसन इंटरनेशनल को उसके एक क्लाइंट वोक्सवैगन एजी ने ऑटो कंपोनेंट की सप्लाय रुकने और उत्पादन ठहराव की चेतावनी दी थी. यह चिंता चीनी स्वामित्व वाली चिप निर्माता कंपनी नेक्सपीरिया से जुड़े विवाद से उत्पन्न हुई है. रॉयटर्स के अनुसार वोक्सवैगन के स्पोक पर्सन ने कहा कि प्रोडक्शन अभी तक प्रभावित नहीं हुआ है, लेकिन हम उत्पादन पर प्रभाव की संभावना से इनकार नहीं कर सकते.
हालांकि इसका असर Samvardhana Motherson के शेयर प्राइस पर नहीं हुआ, क्योंकि यह शॉर्ट टर्म समस्या दिखाई दे रही है,जिसका जलद ही कोई समाधान निकल सकता है.
क्या करती है कंपनीसंवर्धन मदरसन एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो मोटर व्हीकल इंडस्ट्री के लिए कंपोनेंट और सिस्टम सॉल्यूशन की एक चेन बनाती है, लेकिन एयरोस्पेस और चिकित्सा जैसे अन्य क्षेत्रों के लिए भी इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ऑटोमोटिव रियरव्यू विजन सिस्टम इंटरनल और एक्सटरनल हिस्सों के लिए पॉलिमर प्रोडक्ट, इलेक्ट्रिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम, वायरिंग हार्नेस और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. संवर्धन मदरसन इलास्टोमर्स, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन और एयरोस्पेस जैसे सेक्टर में भी काम कर रही है.
You may also like
सिवनीः सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह 24-25 अक्टूबर को
राजगढ़ः घर से गायब बालिका को पुलिस ने सकुशल किया दस्तयाब
मंदाकिनी: फिल्मी करियर से गायब होने की कहानी
ईश्वर पर निष्ठा इस बात से तय होती कि आप कठिन समय में कितने अडिग हैं : राजन महाराज
चाय जनजाति के चार लाख लोगों को भूमि पट्टा वितरण को मिली कैबिनेट की मंजूरी