Next Story
Newszop

ब्रोकरेज Nomura से बाय कॉल पाते ही इस Real Estate Stock ने पकड़ी तेजी; बोला ₹1900 तक जाएगा भाव

Send Push
नई दिल्ली: रियल एस्टेट सेक्टर की नामी कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड बुधवार के दिन 2.20% उछलकर 1662 रुपए पर पहुंच गए हैं। बीते 3 सेशन से प्रेस्टीज एस्टेट्स शेयर में लगातार बायर्स की एक्टिविटी बढ़ी है। आज प्रेस्टीज एस्टेट्स में आई इस तेजी की वजह ब्रोकरेज फर्म नोमुरा को माना जा रहा है। असल में नोमुरा ब्रोकरेज ने Prestige Estates Projects Ltd शेयर पर कवरेज शुरू की है। जिसके तहत शेयर से 17% तेजी की उम्मीद जताई है।



नोमुरा ब्रोकरेज के द्वारा प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयर पर 1900 रुपए का बड़ा टारगेट प्राइस सेट किया गया है। इसके अलावा शेयर पर खरीदारी की रेटिंग भी दी गई है। ब्रोकरेज का नया टारगेट प्राइस शेयर की मंगलवार की बंद भाव 1625 रुपए से करीब 17% तेजी की ओर इशारा कर रहा है।



बैंगलोर आधारित रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स के बारे में ब्रोकरेज कहता है कि इस पैन इंडिया एक्सपेंशन विशेषकर मुंबई और नेशनल कैपिटल रीजन में टाउनशिप और लग्जरी प्रोजेक्ट के विस्तार के चलते इस कंपनी को बड़ा फायदा मिलेगा।



ब्रोकरेज नोमुरा के द्वारा फाइनेंशियल ईयर 2026 में प्रेस्टीज एस्टेट्स के प्री सेल्स का अनुमान 2,90,000 रुपए दिया गया है। जो कंपनी के गाइडेंस 2,50,000–2,70,000 हजार करोड़ से 10% ज्यादा है।



नोमुरा हाईलाइट करते हुए कहता है कि प्रेस्टीज एस्टेट्स कंपनी के मजबूत एग्जीक्यूशन ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए अगले 4 से 5 वर्षों में अनन्युटी और होटल अर्निंग में 4 से 5 गुना की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।



प्रेस्टीज एस्टेट्स शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 5% रिटर्न पिछले और 1 महीने में 3% रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में यह शेयर 35% अधिक बढ़ चुका है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now