अगर आप ईवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये समय आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है. दरअसल, इस समय हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड द्वारा अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai ioniq 5 पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑउर चलाया जा रहा है. इस डिस्काउंट ऑफर के तहत आप हुंडई आयोनिक 5 को पूरे 4 लाख रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. ऐसे में यह मौका आपके लिए बेहद खास होने वाला है. Hyundai ioniq 5 पर डिस्काउंटकंपनी द्वारा अपनी Hyundai ioniq 5 ईवी पर इस समय 4 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट ऑफर से आप आसानी से कार के 4 साल तक के चार्ज का खर्च निकाल सकते हैं. यह डिस्काउंट ऑफर केवल मई महीने के लिए है. ऐसे में अगर आप Hyundai ioniq 5 ईवी को खरीदना चाहते हैं, तो देरी ना करें. कितनी है Hyundai ioniq 5 की कीमतअब बात करें Hyundai ioniq 5 की कीमत की तो इस ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपये है. ऐसे में आप इसे 41.04 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. Hyundai ioniq 5 बैटरी और फीचर्सHyundai ioniq 5 में आपको 72.6 kWh की बैटरी मिलेगी, जो 214.56 बीएचपी की पावर जनरेट करती है. वहीं यह ईवी सिंगल चार्ज में पूरे 631 किमी तक की रेंज कवर कर सकती है. यह ईवी डीसी फास्ट चार्जर से केवल 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. वहीं कार को फुल चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है.
You may also like
पात्रता जांच के लिए विज्ञान तथा गणित विषय की विचारित सूची जारी
अपात्र आवेदकों पर सख्त कार्रवाई करेगा आयोग..
Anushka Sharma Film Update: इधर विराट कोहली ने लिया संन्यास, उधर अनुष्का शर्मा की फिल्म का आया बड़ा अपडेट
'मैं कप्तानी के लिए कहता और…', विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर पूर्व भारतीय चयनकर्ता का बड़ा बयान
सीमावर्ती जिलों में हालात सामान्य, स्कूल-कॉलेज फिर से खुले