Next Story
Newszop

Hyundai की इस ईवी को खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही है पूरे 4 लाख का डिस्काउंट, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Send Push
अगर आप ईवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये समय आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है. दरअसल, इस समय हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड द्वारा अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai ioniq 5 पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑउर चलाया जा रहा है. इस डिस्काउंट ऑफर के तहत आप हुंडई आयोनिक 5 को पूरे 4 लाख रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. ऐसे में यह मौका आपके लिए बेहद खास होने वाला है. Hyundai ioniq 5 पर डिस्काउंटकंपनी द्वारा अपनी Hyundai ioniq 5 ईवी पर इस समय 4 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट ऑफर से आप आसानी से कार के 4 साल तक के चार्ज का खर्च निकाल सकते हैं. यह डिस्काउंट ऑफर केवल मई महीने के लिए है. ऐसे में अगर आप Hyundai ioniq 5 ईवी को खरीदना चाहते हैं, तो देरी ना करें. कितनी है Hyundai ioniq 5 की कीमतअब बात करें Hyundai ioniq 5 की कीमत की तो इस ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपये है. ऐसे में आप इसे 41.04 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. Hyundai ioniq 5 बैटरी और फीचर्सHyundai ioniq 5 में आपको 72.6 kWh की बैटरी मिलेगी, जो 214.56 बीएचपी की पावर जनरेट करती है. वहीं यह ईवी सिंगल चार्ज में पूरे 631 किमी तक की रेंज कवर कर सकती है. यह ईवी डीसी फास्ट चार्जर से केवल 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. वहीं कार को फुल चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है.
Loving Newspoint? Download the app now