Next Story
Newszop

दुनिया की सबसे महंगी कार की क्या है कीमत? केवल 3 लोगों के पास है ये कार, जानिए डिटेल्स

Send Push
दुनिया में एक से एक से एक रईस लोग हैं, जिन लोगों के पास कई लग्जरी कारें हैं. इनमें से कई अमीर लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें नई-नई कार खरीदने का काफी शौक होता है और वह लग्जरी कार का कलेक्शन रखते हैं लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है और यह कार किन-किन लोगों के पास है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं. दुनिया की सबसे महंगी कारजब भी लग्जरी कारों का नाम आता है, तो सबसे पहले रोल्स रॉयस का नाम ही याद आता है. रोल्स रॉयस एक ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी है, जिसकी कारें लग्जरी और काफी महंगी होती है. दुनिया की सबसे महंगी कार भी रोल्स रॉयस की कार ही है, जिसका नाम रोल्स रॉयस बोट टेल (Rolls Royce Boat Tail) है. रोल्स रॉयस बोट टेल दुनिया की सबसे महंगी और लग्जरी कार है. दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस बोट टेल की कीमतअब बात कर लेते हैं रोल्स रॉयस बोट टेल की कीमत की, तो इस कार कीमत लगभग 28 मिलियन डॉलर यानी करीब 239 करोड़ रुपये है. इस कार का डिजाइन क्लासिक Yatch यानी एक नाव से प्रेरित है. ऐसे में इस कार का नाम भी बोट टेल है. किन तीन लोगों के पास है Rolls Royce Boat Tailआपको बता दें कि रोल्स रॉयस कंपनी ने अपनी बोट टेल कार की केवल 3 ही यूनिट बनाई है, जो कि दुनिया के तीन लोगों के पास हैं. इनमें रैपर जेड और उनकी पत्नि पॉप आइकन बेयॉन्से और अर्जेंटीना के फुटबॉलर माउरो इकार्डी शामिल है. बोट टेल कार का तीसरा मालिक पर्ल इंडस्ट्री से है, जिनका नाम सार्वजनिक नहीं है.
Loving Newspoint? Download the app now