अगली ख़बर
Newszop

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने 2025-26 के अनुबंध किए घोषित, ब्रैथवेट-सिल्वा-हॉज को दिखाया बाहर का रास्ता

Send Push
Brathwaite, Da Silva, Hodge (Image Credit – Twitter X)

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने 2025-26 सीजन के लिए अंतरराष्ट्रीय रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स की घोषणा कर दी है। इन कॉन्ट्रैक्ट्स की अवधि 1 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। इस बार पुरुष और महिला दोनों टीमों की सूची में कुछ बड़े नाम बाहर कर दिए गए हैं, जबकि नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

पुरुष टीम की सूची में सबसे बड़ा बदलाव यह रहा कि पूर्व टेस्ट कप्तान क्रैग ब्रैथवेट, विकेटकीपर जोशुआ डि सिल्वा और ऑलराउंडर कावेम हॉज को रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स नहीं दिए गए। उनकी जगह जस्टिन ग्रीव्स, शेर्फेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को शामिल किया गया है।

हालांकि, टीम का मुख्य समूह जस का तस बना हुआ है जिसमें शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती और जेडन सील्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

CWI के क्रिकेट निदेशक माइल्स बेसकॉम्ब ने बताया कि चयन पूरी तरह खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म, लंबे समय की संभावनाओं और भविष्य के वैश्विक टूर्नामेंट की तैयारी को ध्यान में रखकर किया गया है।

महिला टीम में भी हुए बदलाव

महिला टीम की सूची में भी बदलाव किए गए हैं। तेज गेंदबाज जेनिलिया ग्लासगो और शॉनीशा हेक्टर को रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स मिले हैं, जबकि शमीला कॉनेल, चेरी ऐन फ्रेजर, चेडीन नेशन और राशादा विलियम्स को बाहर कर दिया गया है। इसके बावजूद महिला टीम की रीढ़ यानी हेले मैथ्यूज, स्टेफनी टेलर, डिएंड्रा डॉटिन और शमेन कैंपबेल को बरकरार रखा गया है।

भविष्य की तैयारी को मजबूत करने के लिए CWI ने स्टार्टअप (डेवलपमेंट) कॉन्ट्रैक्ट्स और अकादमी कॉन्ट्रैक्ट्स भी जारी किए हैं। पुरुषों में ज्वेल एंड्रयू, जेडियाह ब्लेड्स और योहान लेन को डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट मिला है। वहीं, 15 पुरुष और 14 महिला खिलाड़ियों को अकादमी कॉन्ट्रैक्ट्स दिए गए हैं।

यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब वेस्टइंडीज की पुरुष और महिला दोनों टीमें लगातार अस्थिर प्रदर्शन कर रही हैं। महिला टीम हाल ही में भारत और श्रीलंका में हो रहे वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। हालांकि, जून में दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में हराकर वापसी के संकेत दिए।

पुरुष टीम को जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी थी, जिसमें एक पारी में मात्र 27 रन पर ढेर होना उनके इतिहास के सबसे खराब पलों में से एक रहा। इसके बाद सितंबर में नेपाल के खिलाफ टी20 सीरीज भी 2-1 से गंवाई, हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर कुछ राहत जरूर पाई थी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें