भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर मैन्स सेलेक्शन कमिटी ने आज 6 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले दो मल्टी-डे मैचों के लिए फुल शेड्यूल की घोषणा कर दी है। तो वहीं, इस घोषणा के समय जिस भारतीय टीम का चयन हुआ है, उसमें अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी गई है।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारतीय टीम जो दो मैच खेलने वाली है, उसकी शुरुआत 16 सितंबर से होगी, और यह 19 सितंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 23 सितंबर, मंगलवार से दूसरे मैच की शुरुआत होगी, जो 26 सितंबर तक खेला जाएगा। सभी मैचों की शुरुआत सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे। साथ ही ये दोनों मैच लखनऊ में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ घरेलू मैचों के लिए भारतीय टीमश्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।
एशिया कप में नहीं मिली है श्रेयस अय्यर को जगहगौरतलब है कि अनुभवी श्रेयस अय्यर को 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि, पिछले महीने टीम की घोषणा के समय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि श्रेयस को टी20 फाॅर्मेट में अपनी बारी का इंतजार करना चाहिए।
खैर, आईपीएल 2025 में श्रेयस का प्रदर्शन बतौर कप्तान व बल्लेबाज कमाल का रहा था। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अय्यर ने 11 साल में पहली बार पंजाब किंग्स को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया था। तो वहीं, पूरे टूर्नामेंट में श्रेयस छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। अय्यर ने आईपीएल के पिछले सीजन खेली गई 17 पारियों में 50.33 की औसत व 175.07 के स्ट्राइक रेट से कुल 604 रन बनाए थे।
You may also like
2025 वेनिस फिल्म फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा
बाबा बागेश्वर ने आगरा को कहा पागलखाना, तो शहर की बेटी शबाना ने दिया करारा जवाब
सनातन धर्म ही भारत की आत्मा, हिंदू समाज को एकजुट होना होगा: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपाचे ब्रांड की 20वीं वर्षगांठ पर विशेष संस्करण और नए ट्रिम्स लॉन्च किए
दिल्ली में फ्री बिजली का धमाका! रामलीला और दुर्गा पूजा को 1200 यूनिट मुफ्त