Next Story
Newszop

Duleep Trophy Final: चौथे दिन के खेल के बाद जीत के करीब सेंट्रल जोन, पढ़ें दिन का हाल

Send Push
South Zone vs Central Zone, Final (Image Credit- Twitter X)

बीसीसीआई के बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 11 सितंबर से जारी दलीप ट्राॅफी के फाइनल मैच का आज 14 सितंबर को चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ। चौथे दिन के खेल के बाद, सेंट्रल जोन काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

यहां से सेंट्रल जोन को मैच जीतने के लिए खेल के आखिरी दिन सिर्फ 65 रनों की जरूरत है। पहले दिन की तरह चौथे दिन भी सेंट्रल जोन के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और साउथ जोन की दूसरी पारी को 426 रनों पर रोक दिया। दोनों पारियों को मिलाकर साउथ जोन, सेंट्रल जोन के 511 रनों के जबाव में सिर्फ 64 रन ही अधिक बना पाई।

दलीप ट्राॅफी फाइनल, चौथे दिन के खेल का हाल

दिन खेल के बारे में आपको जानकारी दें, तो आज साउथ जोन ने 2 विकेट के नुकसान पर 129 रनों से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन नाबाद रहने वाले रिकी भुई 45 और एस रविचंद्रन 67 रन बनाकर आउट हुए। साथ ही टीम के लिए आंद्रे सिद्धार्थ 84* रन बनाकर नाबाद रहे, तो अंकित शर्मा (99) यादगार शतक बनाने से सिर्फ 1 रन से चूक गए।

साउथ जोन की दूसरी पारी 121 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 426 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के 149 और दूसरी पारी के 426 रनों के बाद, साउथ जोन सेंट्रल जोन की पहली पारी के जबाव में सिर्फ 64 रन ही अधिक बना पाई।

दूसरी पारी में सेंट्रल जोन की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो कुमार कार्तिकेय को 4 और सारांश जैन को 3 विकेट मिले। इसके अलावा दीपक चाहर व कुलदीप सेन को एक-एक सफलता मिली। तो वहीं, चौथे दिन की समाप्ति के बाद, सेंट्रल जोन को खेल के आखिरी व पांचवें दिन सिर्फ 65 रनों की जरूरत होगी। 65 रन बनाने के साथ ही सेंट्रल जोन कुल सातवीं बार दलीप ट्राॅफी के खिताब को अपने नाम कर लेगी।

Loving Newspoint? Download the app now