अगली ख़बर
Newszop

Asia Cup 2025: 'अर्शदीप ने साबित किया कि वह क्यों भारत के टाॅप टी20 बाॅलर हैं' पूर्व भारतीय ने जमकर की खिलाड़ी की तारीफ

Send Push
Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter X)

एशिया कप 2025 में सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कमाल की गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। अर्शदीप ने 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ दुबई में हुए मैच में सुपर ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन ही दिए और 2 लंकाई खिलाड़ियों को आउट कर दिया।

अर्शदीप सिंह की लाजबाव गेंदबाजी के वजह से एक समय मैच को गंवाने वाले टीम इंडिया ने मैच को सुपर ओवर में अपने नाम किया। तो वहीं, अर्शदीप सिंह द्वारा की गई इस कमाल की गेंदबाजी के बाद, खिलाड़ी की भारतीय क्रिकेट जगत में जमकर तारीफ देखने को मिल रही है।

अब इसी क्रम में नया नाम पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का जुड़ गया है। अश्विन ने कहा है कि अर्शदीप ने साबित कर दिया है कि वह आखिर क्यों भारत के टाॅप टी20 बाॅलर हैं।

अर्शदीप को लेकर अश्विन ने रखा अपना पक्ष

बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका सुपर ओवर मैच खत्म होने के बाद, अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा- “एशिया कप से पहले ही मैं कह रहा था कि अर्शदीप सिंह इस भारतीय टीम में बेहद जरूरी हैं। उनकी बात एक बार फिर साबित हो गई। मैच का क्या ही शानदार अंत हुआ। सुपर ओवर में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाज़ी की, उससे साफ जाहिर है कि वो क्यों जरूरी हैं।”

अश्विन ने आगे कहा- “हाँ, इस मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं थे, जो किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी क्षति है, लेकिन वह फाइनल में वापसी करेंगे, जिससे भारत को मजबूती मिलेगी। लेकिन अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके दिखा दिया है कि वह भारत के प्रमुख टी20 टाॅप बाॅलरों में से एक क्यों हैं।”

भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल 28 सितंबर को

इस बार एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर, रविवार को दुबई में खेला जाएगा। बता दें कि यह एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार है जब भारत किसी फाइनल में पाकिस्तान का सामना करेगा। देखने लायक बात होगी कि फाइनल मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें