AUS vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस समय दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की खेली जा रही है। तो वहीं आज 23 अक्टूबर, गुरूवार को एडिलेड ओवल में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरे वनडे मैच की पहली पारी का हालमैच की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो भारतीय टीम ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 264 रन बनाए हैं। हालांकि, मुकाबले में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल 9 और विराट कोहली बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। कोहली लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए। 17 रन पर भारत के दो विकेट गिर चुके थे।
लेकिन इसके बाद, रोहित शर्मा (73) और श्रेयस अय्यर (61) ने तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर, भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी करवाई। साथ ही मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल 44 अर्धशतक से चूके। तो वहीं, अंत में हर्षित राणा ने 24* और अर्शदीप सिंह ने 13 रन बनाकर टीम इंडिया को एक सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो स्पिनर एडम जंपा को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले। इसके अलावा जेवियर बार्टलेट को 3 व मिचेल स्टार्क को 2 विकेट मिले। देखने लायक बात होगी कि क्या भारतीय गेंदबाज इस टारगेट का सकुशल बचाव कर सकते हैं या नहीं?
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनभारत – रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया – मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
You may also like
लाख कोशिशों के बाद नहीं कायम हुआ बिहार में BJP का प्रभुत्व! हमेशा नीतीश कुमार का सियासी सहारा क्यों?
Bihar Chunav 2025: बाप सजायाफ्ता-बेटा पर लगे 420 के आरोप, ऐसे में बिहार की जनता कैसे करें इनका विश्वास ...बीजेपी सांसद ने कह दी बड़ी बात
डेब्यू सीरीज हारे कैप्टन गिल, कैसा था धोनी, रोहित, कोहली का रिकॉर्ड?
हिसार : मुख्यमंत्री के आगमन से पहले विधायक ने की अधिकारियों के साथ बैठक
नारनौल: हकेंवि ने विकसित किया 'सॉयल हेल्थ प्लस' जैव उत्पाद