इन दिनों क्रिकेट गलियारों में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि जारी एशिया कप 2025 में भारत-पाक के बीच बहुप्रतीक्षित मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बड़ा बयान दिया है। लतीफ ने उन कारणों के बारे में बताया है जिसकी वजह से अक्सर पाकिस्तान भारत के खिलाफ बड़े मैचों में हार जाती है। बता दें कि पिछले 10 सालों में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप व आईसीसी इवेंट्स में कुल 15 मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 12 बार जीत हासिल की है।
इस वजह से भारत के खिलाफ हार जाता है पाकिस्तानबता दें कि हाल में ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने हिंदुस्तान के हवाले से कहा- हम भारत के खिलाफ मैचों में भावुक या ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं और एक ही बार में सब कुछ करने की कोशिश करते हैं। हम भारत के खिलाफ मैच को ज्यादा आगे ले जाने की कोशिश नहीं करते है, और इसी वजह से पाकिस्तान को भारत के खिलाफ ज्यादातर मैचों में हार का सामना करना पड़ता है।
राशिद लतीफ ने आगे कहा- दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम मैच की परिस्थिति व पिच के अनुसार अपना खेल बदलती है। इसलिए, वह बड़े मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ इतने सफल हैं। पाकिस्तान पर उम्मीदों को बोझ काफी अधिक है, और भारत इसका फायदा उठाता है।
भारत-पाकिस्तान मैच 14 सितंबर कोबता दें कि एशिया कप के 17वें सीजन में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच 14 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का यह टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा, जिसमें वे जीत हासिल कर, सुपर फोर में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेंगी। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी होने वाला है।
You may also like
रात को सोने से पहले भूलकर भी` न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
'भगवान' को मैसेज करके लोग पूछ रहे अपने दिल की बात, AI चैटबॉट का चौंकाने वाला इस्तेमाल
विक्रय करार से किसी को जमीन का स्वामित्व नहीं मिलता : हाईकोर्ट
दुनिया में सबसे महंगे बिकते हैं इस` जानवर के आंसू, 26 सांपों के जहर की काट है एक बूंद
पंजाब के अमृतसर में दर्दनाक हादसा, बस की छत में बैठकर सफर कर रहे 4 यात्री लेंटर से टकराए, तीन की मौत, एक घायल