भारत ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। मैच खत्म होने के बाद गंभीर, वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी के निमंत्रण पर उनकी टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, और खिलाड़ियों से प्रेरणादायक बातें कीं।
भारत ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से किया अपने नामदिल्ली टेस्ट के पाँचवें दिन भारत ने मात्र एक घंटे में 121 रनों का लक्ष्य हासिल कर सीरीज अपने नाम की। केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि टीम ने लगातार दसवीं बार वेस्टइंडीज को टेस्ट में मात दी।
पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (175) और गिल (129) की शानदार पारियों ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। वहीं, कुलदीप यादव ने मैच में 12 विकेट झटककर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता, और रविंद्र जडेजा को पूरे सीरीज में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
वेस्टइंडीज के संघर्ष की तारीफहालाँकि, वेस्टइंडीज सीरीज हार गई, लेकिन उनकी दूसरी पारी में लड़ी गई जुझारू बल्लेबाजी ने सभी का सम्मान जीता। जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) के शतक की बदौलत टीम ने फॉलोऑन के बाद भी 390 रन बनाए। गंभीर ने उनके जज्बे और खेल भावना की जमकर सराहना की।
गंभीर ने बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो के हवाले से कहा, आप जिस तरह मैदान के अंदर और बाहर खुद को पेश करते हैं, वह काबिले-तारीफ है। आपकी विनम्रता और सरलता ऐसी है जिससे मेरी टीम समेत पूरी दुनिया सीख सकती है। मैदान पर आक्रामक रहिए, लेकिन मैदान के बाहर आपकी शालीनता आपको एक आदर्श बनाती है।
वर्ल्ड क्रिकेट को वेस्टइंडीज की जरूरत हैगंभीर ने आगे कहा- मैं दिल से कहना चाहता हूँ वेस्टइंडीज को वर्ल्ड क्रिकेट की नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट को वेस्टइंडीज की जरूरत है। जब आप टेस्ट जर्सी पहनते हैं, तो आपके पास कुछ जादुई करने का मौका होता है, जो टी20 में नहीं मिलता। एक मजबूत टेस्ट टीम ही किसी देश को सच्चा क्रिकेटिंग राष्ट्र बनाती है।
गंभीर की यह भावनात्मक अपील सिर्फ वेस्टइंडीज के लिए नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक गहरा संदेश थी कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है, और वेस्टइंडीज उसका दिल है।
You may also like
नवीन आपराधिक कानूनों से न्याय और पारदर्शिता के नए अध्याय के साक्षी बने आमजन
रेप केस में समीर मोदी को हाई कोर्ट का नोटिस
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले जावेद की सशर्त जमानत मंजूर
CWC 2025 :फातिमा सना की धमाकेदार गेंदबाज़ी, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को राका मजह 133 रन पर
सर्दियों में गर्माहट देने वाले ये 7 स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ जानें!