इस IPL सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से सनसनी मचाई है, जहां इस लिस्ट में आयुष म्हात्रे का नाम भी शामिल है। बीच IPL सीजन में इस युवा खिलाड़ी की CSK टीम में एंट्री हुई थी, वहीं पहले मैच में ही इस खिलाड़ी ने दमदार खेल दिखाकर सभी को प्रभावित कर दिया और अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है।
कमाल की बल्लेबाजी की थी डेब्यू मैच मेंआयुष म्हात्रे का डेब्यू मुंबई टीम के खिलाफ हुआ था, जहां उन्होंने अपने इस मैच को काफी यादगार बना दिया। जहां म्हात्रे ने इस मैच में कुल 15 गेंदों का सामना किया था, इस दौरान उनके बल्ले से 32 रन निकले और साथ ही उन्होंने अपनी पारी में चार चौकों के अलावा दो छक्के भी जड़े। वैसे बीच सीजन में आयुष म्हात्रे की CSK टीम में एंट्री हुई थी, जहां उन्होंने चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ली थी।
आयुष म्हात्रे का नेट सेशन देख सर जडेजा भी रह गए दंग*CSK के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
*जहां इस वीडियो में आयुष नेट सेशन में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान युवा बल्लेबाज ने एक के बाद एक कई सारे कड़क शॉट्स लगाए थे।
*वहीं नेट्स के पीछे खड़े सर जडेजा युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ कर रहे थे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दूसरी ओर आज IPL 2025 में एक ही मैच खेला जाएगा, जहां CSK टीम का सामना SRH से होगा। इन दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन सुपर फ्लॉप रहा है, साथ ही दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी भी फ्लॉप रहे हैं। टीम ने 8 मैच खेले हैं अभी तक, जिसमें से टीम सिर्फ दो मैच जीती है और 6 मैच हारी है और ये टीम अंक तालिका के 9वें स्थान पर है। तो CSK टीम का भी ये ही हाल है और ये टीम 10वें स्थान पर मौजूद है।
You may also like
वक्फ को केवल पंजीकरण के आधार पर ही मान्यता दी जानी चाहिए: केंद्र सरकार का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा
सिंधु जल समझौता सबसे गलत दस्तावेज, हम कभी इसके… उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान!..
पाकिस्तानियों को ढूंढ़कर वापस भेजें: गृह विभाग ने सभी भारतीय मुख्यमंत्रियों को आदेश दिया
श्रीनगर में बोले राहुल गांधी, 'आतंकवादी समाज को बांटना चाहते हैं', पहलगाम हमले के पीड़ितों से भी मिले
पेनी स्टॉक्स: 48 पैसे से 69 पैसे के बीच के 10 शेयर जो बना सकते हैं आपको अमीर