CWC25 Final, India Women vs South Africa Women: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल रविवार (2 नवंबर) को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जा रहा है। इस खिताबी मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
इस खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। शैफाली वर्मा ने अर्धशतक जमाते हुए 78 गेंदों में 87 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। स्मृति मंधाना ने भी 45 रन का योगदान दिया।
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (24) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (20) जल्दी आउट हो गईं, लेकिन दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 58 गेंदों में 58 रन की अहम पारी खेली, जबकि ऋचा घोष ने 24 गेंदों में तेज़ 34 रन जोड़े। इन पारियों की मदद से भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
साउथ अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके, जबकि नॉनकुलुलेको म्लाबा, क्लो ट्राईऑन और नादिन डी क्लार्क को 1-1 सफलता मिली।
टीमें इस मैच के लिए
India Women XI: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर।
South Africa Women XI: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मारिज़ाने कैप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्राईऑन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
You may also like

रोहतक: यूनिवर्सिटी में महिलाओं से पीरियड्स के सबूत मांगे जाने का क्या है पूरा मामला?

पंजाब पुलिस ने रोकी अखबारें ले जाने वाली गाड़ियां, तो मचा बवाल, बीजेपी-कांगेस ने बता डाला अघोषित आपातकाल

ठेकेदार से मांगा 2.25 करोड़ कमीशन, एंटी करप्शन कोर्ट ने गोंडा बीएसए समेत तीन पर दर्ज कराई FIR

विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह ने लिखे लंबे-चौड़े पोस्ट... टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत पर दिग्गजों ने खोलकर रख दिए दिल

ब्लड प्रेशर की अनदेखी से बचें: जानें इसके गंभीर प्रभाव और उपाय




