Next Story
Newszop

जिम्बाब्वे ने श्रीलंका सीरीज के लिए घोषित की ODI टीम, ICC बैन के चलते चार साल बाद वनडे में इस खिलाड़ी की वापसी

Send Push
image

Zimbabwe Announce ODI Squad For Sri Lanka: जिम्बाब्वे क्रिकेट ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सबसे बड़ी खबर यह है किपूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर की टीम में वापसी हुई है। टेलर लगभग चार साल बाद वनडे क्रिकेट में उतर सकते हैं।

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार, 25 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम की अगुवाई क्रेग एर्विन करेंगे। सबसे अहम बात यह है कि अनुभवी बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर की वनडे स्क्वॉड में वापसी हुई है।

श्रीलंका टीम अगस्त-सितंबर 2025 में जिम्बाब्वे दौरे पर होगी। इस दौरे में दो मैचों की वनडे सीरीज और तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार, 29 अगस्त को होगा, जबकि दूसरा वनडे रविवार, 31 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज 3, 6 और 7 सितंबर को आयोजित होगी।

ब्रेंडन टेलर हाल ही में आईसीसी के भ्रष्टाचार-निरोधी नियमों के उल्लंघन पर लगी तीन साल से ज्यादा की पाबंदी पूरी करने के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे थे। अब वह आयरलैंड के खिलाफ सितंबर 2021 के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट में नज़र आ सकते हैं।

क्रेग एर्विन की कप्तानी वाली टीम में सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रिचर्ड नग़रावा और ब्लेसिंग मुज़रबानी जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं। वहीं क्लाइव मांडांडे, टोनी मुनयोंगा, ब्रैड इवांस और अर्नेस्ट मसुकु की भी इस बार वापसी हुई है, जिन्हें पिछली ODI सीरीज में मौका नहीं मिला था।

Zimbabwe name squad for ODI series against Sri Lanka Details https://t.co/iRENqwofvp pic.twitter.com/JRVwso8UP6

mdash; Zimbabwe Cricket (ZimCricketv) August 25, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

जिम्बाब्वे ODI स्क्वॉड बनाम श्रीलंका क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, बेन कुरन, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ली मदेवेरे, क्लाइव मांडांडे, अर्नेस्ट मसुकु, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़रबानी, रिचर्ड नग़रावा, न्यूमैन न्याम्हुरी, सिकंदर रज़ा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स।

Loving Newspoint? Download the app now