
भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में रवींद्र जडेजा का नाम ना देखकर फैन्स हैरान रह गए। आखिर क्या वजह रही कि इतने अनुभवी और शानदार फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर को बाहर किया गया। चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने इस पर बड़ा बयान दिया है और इसके पीछे अहम वजह बताई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया। इस दौरान सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना रवींद्र जडेजा का वनडे टीम से बाहर होना। 36 साल के इस अनुभवी ऑलराउंडर का नाम स्क्वॉड में नहीं देखकर फैन्स हैरान रह गए।
टीम के चयन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने इस फैसले पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि टीम में फिलहाल सिर्फ एक लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर को जगह दी जा सकती थी, और अक्षर पटेल को उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षमताओं की वजह से चुना गया।
अगरकर ने कहा, अभी ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए हम सिर्फ एक लेफ्ट आर्म स्पिनर ही ले जा सकते थे। रवींद्र जडेजा हमारी वनडे टीम की योजनाओं में हैं सब जानते हैं कि वे कितने शानदार ऑलराउंडर और फील्डर हैं। बस इस छोटी सीरीज़ के लिए हम टीम बैलेंस बनाए रखना चाहते थे।rdquo;
उन्होंने आगे बताया कि जडेजा की क्वालिटी पर किसी को शक नहीं है और वे आगे आने वाले वनडे मुकाबलों के लिए टीम का अहम हिस्सा रहेंगे। अगरकर ने यह भी कहा कि वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के साथ टीम को अच्छी विविधता मिली है।
गौरतलब है कि जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शतक जमाया और चार विकेट भी लिए। वहीं आज शनिवार को इसी दिन उन्हें lsquo;प्लेयर ऑफ द मैचभी चुना गया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि, अगरकर ने इस बात की भी पुष्टी की है कि जडेजा को 2027 वनडे वर्ल्ड कप की योजनाओं से बाहर नहीं किया गया है। इसलिए उनके फैन्स को घबराने की जरूरत नहीं है, जडेजा अभी भी टीम इंडिया के लिए वनडे फॉरमेट में अहम रोल निभाते आ नजर आ सकते हैं।
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी` को करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
शादी में क्यों लिए जाते हैं 7` फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित
बिहार : नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यर्थियों में उत्साह, प्रियंका सिंह ने कहा- 'मेरे सपनों को मिली नई उड़ान'
शाहजहांपुर में तनाव : बिना अनुमति कार्यक्रम में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर पर बवाल
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाना चयनकर्ताओं की परिपक्वता दर्शाता है : अतुल वासन