
एशिया कप 2025 में भारत ने ग्रुप स्टेज में आसान जीत दर्ज कर सुपर 4 में जगह बना लीहै। अब 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने होंगे। इस मैच से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के ज़ख्मों पर नमक छिड़कते हुए एक बार फिर से एंडी पाइक्रॉफ्ट को इस मैच के लिए रेफरी बना दिया है।
दरअसल, पिछले हफ्ते हुए भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाड़ी सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इस घटना ने विवाद खड़ा कर दिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे खेल भावना के खिलाफ करार दिया। पीसीबीने इसके बाद आईसीसी को पत्र लिखकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की। साथ ही भारत के व्यवहार का विरोध जताने के लिए पाकिस्तान ने अपने कप्तान को पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में नहीं भेजा। लेकिन आईसीसी ने पीसीबी की मांग मानने से साफ इनकार कर दिया।
आईसीसी ने पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से तो क्या हटाना थाबल्कि भारत-पाकिस्तान सुपर 4 मैच के लिए भी उन्हें ही मैच रेफरी नियुक्त कर दियाहै। यही नहीं, संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ पाकिस्तान के पिछले मैच में भी पाइक्रॉफ्ट रेफरी रहे थे और उस समय भी किसी नियम का उल्लंघन सामने नहीं आया।
पीसीबीने नाराजगी जताते हुए यहां तक कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वोटूर्नामेंट से हट सकते हैं। इसी बीच लाहौर में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी, पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी और रमीज़ राजा की बैठक भी हुई। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस धमकी का कोई असर नहीं दिखा और आईसीसी अपने फैसले पर कायम रहा। अब खबर है कि आईसीसी पीसीबीके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार कर रही है। वजह ये है कि बार-बार नियमों और प्रक्रियाओं का पालन न करने और अनावश्यक विवाद खड़े करने पर क्रिकेट परिषद सख्त रुख अपना सकती है।
ICC has appointed Andy Pycroft as the match referee for the upcoming Asia Cup 2025 Super 4s match between India and Pakistan! pic.twitter.com/0RvnHUPjSW
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 20, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत-पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबले में हाथ मिलाने की घटना दोबारा न हो, इसके लिए भी खास नजर रखी जाएगी। हालांकि, आईसीसी का मानना है कि रेफरी पाइक्रॉफ्ट ने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया था और वही इस हाई-वोल्टेज मैच को देखेंगे।
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 21 सितंबर 2025 : आज सर्वपितृ अमावस्या, जानें मुहूर्त और राहुकाल का समय
DA Hike 2025 :सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा 7% वेतन में होगी बढ़ोतरी!,
तैयार रहें, बिहार में आ रही “दरोगा” की बंपर भर्ती!,
सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान: युवाओं को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता!,
35 साल की मरियम ने 18 साल के 'उज्जवल' को फाँसा, धर्मांतरित कर बनाया 'रूहान'-निकाह कर रहने लगी साथ: गाजियाबाद में FIR दर्ज,