अगली ख़बर
Newszop

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, चोट से लौटा यह स्टार खिलाड़ी

Send Push
image

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज से बाहर रहे कप्तान लिटन दास टीम में लौट आए हैं। उनकी वापसी से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलने की उम्मीद है। इस बदलाव के साथ मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह लिटन दास ने ली है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार(23 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान लिटन दास चोट से पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी कर चुके हैं। लिटन को एशिया कप 2025 में साइड स्ट्रेन के कारण टीम के लिए एशिया कप के आखिरी दो मुख्यमैच और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी बाहर रहना पड़ा था। उनकी गैरमौजूदगी में जाकिर अली ने कप्तानी संभाली थी।

इस सीरीज में लिटन दास की वापसी के बाद मोहम्मद सैफुद्दीन को टीम से बाहर किया गया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकसौम्या सरकार, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 91 रन की अहम पारी खेलकर टीम को 2-1 से सीरीज जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, को वीजा संबंधी कारणों से टीम में जगह नहीं मिल सकी। उनकी जगह अब परवेज़ हुसैन ईमॉन को शामिल किया गया है।

टीम की बल्लेबाजी लाइनअप में लिटन दास के साथ सैफ हसन, परवेज हुसैन ईमॉन और तंजीद हसन टॉप ऑर्डर संभालेंगे। मध्यक्रम में तोहीद हृदय, जकिर अली, शमिम हुसैन और नूरुल हसन खेलेंगे। गेंदबाजी में अनुभवियों मुस्ताफिजुर रहमान और तस्किन अहमद के साथ शोरीफुल और तंजिम हसन साकिब शामिल हैं। स्पिन विभाग में माहेदी हसन, रिशाद हुसैन और नसुम अहमद हैं।

पहले दो टी20 मैच 27 और 29 अक्टूबर को बिर श्रेष्ठ शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोतिउर रहमान स्टेडियम, चटगांव में खेले जाएंगे। वहीं, तीसरा और आखिरी मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

बांग्लादेश की टीम (वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए): लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन ईमॉन, सैफ हसन, तोहीद हृदय, जाकिर अली, शमिम हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, तस्किन अहमद, शोरीफुल इस्लाम।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें