-md.jpg)
पाकिस्तान ने बुधवार (17 सितंबर) को दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए, इसके जवाब में यूएई की टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई और टूर्नामेंट से बाहर भी।
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने ग्रुप ए दूसरे नंबर पर रहते हुए सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की।
बता दें कि भारतीय टीम अपने पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ग्रुप ए में टॉप पोजिशन पर काबिजभारतीय टीम को को अपना आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलना है।
पाकिस्तान के सुपर 4 राउंड में पहुंचने के साथ यह भी तय हो गया की 21 सितंबर को दुबई में उसका मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम से होगा।
You may also like
दाहोद के मेडिकल कैंपों में महिलाओं को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ
जूम डेवलपर्स के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का एक्शन, 1.15 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त
उत्तराखंड : मसूरी में आपदा के बाद राहत और पुनर्निर्माण कार्य जोरों पर, युद्धस्तर पर जुटा प्रशासन
दीपिका कक्कड़ की स्वास्थ्य स्थिति पर चिंता, कैंसर से जूझ रही हैं
भारत में हर साल लाखों` लोगों की मौत का कारण बन रहा यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव