
क्रिकेट इतिहास में पहली बार आईसीसी के इंजरी सब्सटीट्यूट ट्रायल के तहत किसी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में उतारा गया है। साउथ अफ्रीका के घरेलू फर्स्ट क्लास मुकाबले में यह ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नई दिशा खोल दी है। यह ट्रायल भविष्य में क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव ला सकता है।
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ जोशुआ वान हीरडन ने क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वह आईसीसी के इंजरी सब्सटीट्यूट ट्रायल के तहत रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के घरेलू फर्स्ट क्लास मुकाबले में वेस्टर्न प्रोविंस की ओर से खेलते हुए लॉयंस के खिलाफ एडवर्ड मूर की जगह मैदान संभाला।
दरअसल, मूर को मुकाबले के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान बाएं पैर की जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी, जिसके बाद वह आगे खेलने में असमर्थ रहे। इसके बाद वान हीरडन को इंजरी सब्सटीट्यूट के रूप में मौका दिया गया। यह कदम क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के दौरान उठाया गया, जो आईसीसी के नए ट्रायल का हिस्सा है।
आईसीसी ने हाल ही में इंजरी रिप्लेसमेंट ट्रायल शुरू करने का निर्देश दिया था और सभी सदस्य बोर्डों से इसे घरेलू स्तर पर लागू करने को कहा था। साउथ अफ्रीका के अलावा भारत ने दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने शेफील्ड शील्ड में इस ट्रायल की शुरुआत की है।
अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल कन्कशन (सिर पर चोट) की स्थिति में ही रिप्लेसमेंट की अनुमति थी। लेकिन इस नए ट्रायल के तहत अंदरूनी और बाहरी दोनों तरह की चोटों पर रिप्लेसमेंट की सुविधा दी गई है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका में इस प्रक्रिया के तहत, अगर किसी खिलाड़ी को अंदरूनी चोट लगती है तो उसे अल्ट्रासाउंड या एमआरआई स्कैन कराना अनिवार्य होता है। यह रिपोर्ट फिर CSA के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. हशेंद्र रामजी और क्रिकेट ऑपरेशंस मैनेजर ओबाकेंग सेपेंग को भेजी जाती है। दोनों अधिकारी रिपोर्ट की जांच कर मैच रेफरी से रिप्लेसमेंट की मंजूरी लेते हैं। अगर चोट बाहरी (जैसे हड्डी टूटना या डिसलोकेशन) होती है, तो मैच रेफरी मेडिकल टीम से परामर्श लेकर खुद ही निर्णय ले सकता है।
You may also like
विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने काे लेकर डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
शरद पूर्णिमा के अवसर पर विहित के अवध प्रान्त मंत्री ने की संगठन के पदाधिकारी के साथ पूजा अर्चना
सैफ अली खान की फिल्म: बंटी और बबली 2 ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
'शायद वो शराब के नशे में थे' हरभजन सिंह ने 'थप्पड़ मारने' का वीडियो जारी करने वाले ललित मोदी की आलोचना की
एक ऐसा देश जहाँ दुल्हन की तरह` बेच दी जाती है लड़कियां, अजीबोग़रीब है यह परम्परा!