Next Story
Newszop

PK-W vs SA-W 2nd ODI: ताज़मिन ब्रित्स और लौरा वोलवार्ड ने लाहौर में ठोका शतक, SA ने PAK को दिया 293 रनों का लक्ष्य

Send Push
image

PK-W vs SA-W 2nd ODI: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका वुमेंस के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 19 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने अपनी स्टार बल्लेबाज़ ताज़मिन ब्रित्स और कैप्टन लौरा वोलवार्ड की शानदार शतकीय पारी के दम पर बारिश बाधित मुकाबले में 46 ओवर में 293 रनों का टारगेट स्कोर बोर्ड पर टांग दिया है।

इस मुकाबले में ताज़मिन ब्रित्स ने 141 गेंदों पर 20 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए नाबाद 171 रन ठोके। वहीं कप्तान लौरा वोलवार्ड ने 129 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से पूरे 100 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 43.1 ओवर में 260 रनों की साझेदारी हुई। वहीं साउथ अफ्रीका ने 46 ओवर में 3 विकेट खोकर 292 रन बनाए। जान लें कि बारिश के कारण ये मुकाबला 46-46 ओवर का हो गया है।

बात करें अगर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की तो टीम के लिए 6 गेंदबाज़ों ने बॉलिंग की, लेकिन सिर्फ एक खिलाड़ी डायना बेग ही सफलता हासिल कर सकीं। उन्होंने 5 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद सब टीम के बल्लेबाज़ कुछ कमाल करके टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं। ऐसा करने के लिए उन्हें 46 ओवर में 293 रन बनाने होंगे।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, सिदरा नवाज (विकेटीकपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।

साउथ अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): तज़मिन ब्रिट्स, लौरा वोलवार्ड (कप्तान), मारिजान कैप, मियाने स्मिट, एनेरी डर्कसन, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, क्लो ट्रायॉन, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने।

Loving Newspoint? Download the app now