India vs Australia 1st T20I: भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के पहले तीन मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बुधवार (29 अक्टूबर) को कैनबरा के मनुका ओवल में पहले टी-20 मैच पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
बीससीसीआई ने अपने बयान में कहा, नीतीश कुमार रेड्डी पहले तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों से बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर (नीतीश) जो एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान लगी बाईं जांघ (क्वाड्रिसेप्स) की चोट से उबर रहे थे, ने गर्दन में अकड़न (नेक स्पैज़्म) की शिकायत की है, जिससे उनकी रिकवरी पर असर पड़ा है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर नजर बनाए हुए हैं।rdquo;
बता दें कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में रेड्डी का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन मैच में शिवम दुबे के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में एक ही विकल्प है।
Nitish Kumar Reddy has been ruled out for the first three T20Is. The all-rounder who was recovering from his left quadriceps injury sustained during the second ODI in Adelaide, complained of neck spasms, which has impacted his recovery and mobility. The BCCI Medicalhellip; pic.twitter.com/ecAt852hO6
mdash; BCCI (@BCCI) October 29, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreनीतीश एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में चोटिल हुए थे। उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले से भारत के लिए इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2 मैच में 27 रन बनाए, लेकिन गेंदबाजी में उनका खाता खाली रहा।
रेड्डी ने भारत के लिए अभी तक चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 90 रन बनाए हैं और 3 विकेट भी लिए हैं। बता दें कि उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में ही किया था।
You may also like

राहुल लोकल गुंडे की तरह बोल रहे... कांग्रेस नेता के पीएम मोदी पर 'डांस करिए' वाले बयान पर भड़की बीजेपी

सासˈ की पीठ पीछे ये बुराइयां करती हैं बहू सामने आई सारी बातें﹒

चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र 3.0, क्षेत्रीय सहयोग के लिए एक नया मानक

WATCH: 'मैं इस टीम का बहुत समय से..', ओपनिंग से हटाए जाने के बाद संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान

गन्ना मूल्य वृद्धि पर भाजपा किसान मोर्चा ने जताई खुशी





