Shubman Gill Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया उतरने जा रही है। शानदार फॉर्म में चल रहे गिल के पास इस टेस्ट में दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। एक सुनील गावस्कर का और दूसरा विराट कोहली का। अगर उनका बल्ला चला, तो भारतीय टेस्ट इतिहास के दो सबसे चर्चित रिकॉर्ड टूट सकते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार(14 नवंबर) से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर सबकी नजरें टिकी होंगी, जो पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में हैं।
इंग्लैंड दौरे से पहले गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी, और तब से वह 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 78.83 की औसत से 946 रन बना चुके हैं। अब उन्हें बतौर कप्तान 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 54 रन की जरूरत है। अगर वह यह मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो वह टेस्ट में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 15 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
गिल के पास एक और बड़ा मौका विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का भी है। गिल बतौर कप्तान अब तक 5 टेस्ट शतक जमा चुके हैं चार इंग्लैंड दौरे पर और एक हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में। अगर वह कोलकाता टेस्ट में एक और शतक लगाते हैं, तो वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 2017 और 2018 दोनों सालों में 5-5 शतक लगाए थे।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगानेवाले भारतीय कप्तान:
विराट कोहली ndash; 5 शतक (2017) विराट कोहली ndash; 5 शतक (2018) शुभमन गिल ndash; 5 शतक (2025) विराट कोहली ndash; 4 शतक (2016) सचिन तेंदुलकर ndash; 4 शतक (1997)भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (पहला टेस्ट, कोलकाता): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का पूरा टेस्ट स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
You may also like

भारत में प्राचीन काल से है ऋषि परंपरा, दद्दा जी से मिलना मेरा सौभाग्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मप्र पुलिस की चोर और ठग गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई, 10 दिन में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

तुर्की ने भारत के खिलाफ कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों का किया खंडन

164 का बयान काम नहीं आया, शौहर को मिली 7 साल की सजा

डायबिटीज में दालों का सेवन: सावधानियां और सुझाव





