भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 मुकाबले में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया। भारत ने येमैच 7 विकेट से अपने नाम किया, लेकिन जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक आपत्ति भी दर्ज कराई।
अब इस पूरे घटनाक्रम पर बवाल होने के बाद बीसीसीआई ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और उनकेएक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि विरोधी टीम से हाथ मिलाना किसी भी नियम या कानून का हिस्सा नहीं है, बल्कि येसिर्फ सद्भावना और परंपरा से जुड़ा हुआ कदम है।
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, अगर आप नियम पुस्तिका देखें तो हाथ मिलाने की कोई बाध्यता नहीं है। येखेल भावना का प्रतीक जरूर है, लेकिन येअनिवार्य नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम पर हाथ मिलाने का दबाव नहीं डाला जा सकता, खासकर तब जब दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों का इतिहास हो।
वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना को खेल भावना के खिलाफ बताया और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की। पीसीबी का कहना है कि रेफरी ने आईसीसी आचार संहिता और क्रिकेट की मूल भावना से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया। शिकायत में येभी कहा गया कि भारतीय टीम का व्यवहार खेल की प्रतिष्ठा के खिलाफ है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपीसीबी की शिकायत के बाद रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वो अपने फैसलों पर कायम हैं। पाइक्रॉफ्ट ने कुछ पूर्व और मौजूदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि पाकिस्तान क्रिकेटरों ने अतीत में कई बार खेल को बदनाम किया है।
You may also like
फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी का खुलासा, झारखंड CID सुराग तलाशते पहुंच गई नागपुर
कोटा का दशहरा मेला बनेगा नेशनल ब्रांड! IRCTC के टूर पैकेज में मिला स्थान, पर्यटकों को मिलेगी नई सौगात
आपको बर्बाद कर सकती हैं` स्त्रियों के अंदर की यह बुराइयां जिंदगी हो जाएगी तबाह
70 घंटे डिजिटल अरेस्ट, 6.6 लाख की ठगी और हार्ट अटैक... रिटायर्ड महिला डॉक्टर की मौत के बाद भी कॉल करते रहे ठग
पढ़ाई के सपनों के बीच जंग का कहर! राजस्थान का छात्र रूस में फंसा, परिवार में मचा कोहराम