मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को खुद का ही फैसला भारी पड़ा। इस टीम ने पहली गेंद पर एलेक्स टर्नर (0) का विकेट गंवा दिया। ओवर की अंतिम गेंद पर साइमन बज (0) भी आउट हो गए।
आलम ये रहा कि टीम 35 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से स्टीवन होगन ने टॉम होगन के साथ 55 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।
स्टीव होगन 82 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टॉम होगन ने 81 गेंदों में 41 रन टीम के खाते में जोड़े।
जॉन जेम्स ऑस्ट्रेलियाई खेमे से अर्धशतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। उन्होंने 68 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 77 रन बनाए।
भारतीय खेमे से हेनिल पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके, जबकि किशन कुमार और कनिष्क चौहान ने 2-2 विकेट निकाले।
इसके जवाब में भारत की अंडर-19 टीम ने 30.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। भारत को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ 5 ओवरों में 50 रन की साझेदारी की।
वैभव 22 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 1 छक्का और 7 चौके शामिल रहे। अगले ही ओवर में आयुष (6) भी पवेलियन लौट गए।
भारतीय खेमा 75 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुका था। यहां से वेदांत त्रिवेदी ने अभिज्ञान कुंडू के साथ चौथे विकेट के लिए 152 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को आसान जीत दिलाई।
वैभव 22 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 1 छक्का और 7 चौके शामिल रहे। अगले ही ओवर में आयुष (6) भी पवेलियन लौट गए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलियाई खेमे से चार्ल्स ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके, जबकि हेडन शिलर को 1 सफलता हाथ लगी।
Article Source: IANSYou may also like
Mardaani 3: नवरात्रि के पहले दिन रानी मुखर्जी स्टारर का पोस्टर हुआ आउट, जानें किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
अल्ट्रा गैस एंड एनर्जी लिमिटेड भारत में सबसे बड़ी एलएनजी ऑटोफ्यूल रिटेलर बनकर उभरी
मसूरी में भूस्खलन से हर दिन 2 से 3 फीट नीचे धंस रही, घरों के गिरने की आशंका
'लड़कों से चिपकती...' अहाना कुमरा ने धनश्री के कैरेक्टर पर उछाड़ा कीचड़! बिलख पड़ीं चहल की EX वाइफ
सपा नेता एसटी हसन बोले- मुसलमान लड़के हिंदू लड़कियों को अपनी बहन समझें