भारतीय टीम के युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से बड़ा इतिहास रच दिया है। एशिया कप 2025 में लगातार रन बरसाने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईसीसी टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं। अभिषेक से पहले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ही यह कारनामा कर पाए थे। अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या अभिषेक अगले मुकाबलों में इंग्लैंड के डेविड मलान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे।
भारत के 25 साल के ओपनर अभिषेक शर्मा इन दिनों टी20 क्रिकेट में गज़ब की फॉर्म में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए दूसरे सुपर-4 मैच में उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इसी प्रदर्शन की बदौलत अभिषेक ने बुधवार(24 सितंबर) को आईसीसी द्वारा जारी टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में 907 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं।
अभिषेक से पहले भारत के लिए सिर्फ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव हीटी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में900 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स तक पहुंचे थे। विराट कोहली का बेस्ट 909 पॉइंट्स रहा है, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 912 पॉइंट्स तक का सफर तय किया है।
वहीं, वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम है, जिन्होंने साल 2020 में 919 पॉइंट्स हासिल किए थे। अब अभिषेक के पास आने वाले मैचों में मलान को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहार मौका होगा।
आईसीसी टी20आई बल्लेबाज़ों की ऑल टाइम रैंकिंग (रेटिंग पॉइंट्स के आधार पर)
डेविड मलान (इंग्लैंड) ndash; 919 सूर्यकुमार यादव (भारत) ndash; 912 विराट कोहली (भारत) ndash; 909 अभिषेक शर्मा (भारत) ndash; 907 एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) ndash; 904 बाबर आज़म (पाकिस्तान) ndash; 900 डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) ndash; 894 केविन पीटरसन (इंग्लैंड) ndash; 886 ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) ndash; 885 मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) ndash; 882 Also Read: LIVE Cricket Scoreइस समय अभिषेक एशिया कप 2025 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, उनके नाम अब तक 43 की औसत से और 208 के स्ट्राइक रेट से 173 रन दर्ज हैं। भारत का अगला सुपर-4 मुकाबला बुधवार(24 सितंबर) को शाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश से होना है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो फाइनल में जगह पक्की कर लेगी और श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
You may also like
बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को पुलिस ने मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोका
Vaastu Shastra:आपको भी सुनाई दे या दिखाई दे यी चीजें तो समझले की होने वाला हैं कुछ अच्छा
न्यूयॉर्क के लिए होमलैंड सिक्योरिटी फंड में कटौती का फैसला ट्रंप ने पलटा
लिवर की खराबी का पक्का रामबाण उपाय` वो भी सिर्फ 15 दिनों में, जरूर पढ़े और शेयर करे
Perplexity Comet AI ब्राउजर के आगे Google Chrome लगेगा फीका! जानें 5 खास फीचर्स