तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में मची भगदड़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है.
हादसे पर तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन ने बयान जारी किया है, जिसके मुताबिक़ मरने वालों में आठ बच्चे और 16 महिलायें भी हैं.
सीएम एम.के. स्टालिन की ओर से जारी बयान में मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए के मुआवज़े का एलान भी किया गया है.
साथ ही घटना की जांच के लिए रिटायर्ड हाई कोर्ट जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग भी बनाया गया है.
ये हादसा उस वक्त हुआ जब शनिवार शाम विजय करूर में तमिलगा वेट्री कड़गम पार्टी की एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
हादसे के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने ज़िले में इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू करने के लिए कहा है. हालांकि, कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि "मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे दुख जताया है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया है. मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने सोशल मीडिया पर लिखा, "करूर में हुई राजनीतिक रैली में बच्चों समेत निर्दोष लोगों की मौत बेहद दुखद और पीड़ादायक है. इस दुखद घड़ी में मैं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति दिल से संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि "वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव मदद करें और पीड़ितों के जल्द इलाज के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें."
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने एक्स पर इस घटना के बारे में लिखा, "मैंने पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी, माननीय स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम और ज़िलाधिकारी से संपर्क किया है ताकि भीड़ की वजह से बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती हुए लोगों को तुरंत इलाज मिल सके."
उन्होंने यह भी कहा कि वह जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील करते हैं.
तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता सेंथिल बालाजी शनिवार रात करूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे.
यहां उन्होंने मीडिया से कहा कि घटना के बाद सीएम ने तुरंत पूछताछ की और जिला कलेक्टर, एसपी और उन्हें अस्पताल पहुंचने का आदेश दिया.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने पत्रकारों से कहा, "करूर में विजय की रैली में भगदड़ में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है और उनका इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री के आदेश पर त्रिची से एक मेडिकल टीम करूर जा रही है. मैं भी आज रात करूर जा रहा हूं."
तमिलनाडु के विपक्ष के नेता और एआईएडीएमके महासचिव के पलानीस्वामी ने एक्स पर लिखा, "करूर में तमिलगा वेट्री कड़गम पार्टी की चुनावी रैली में, जहां उसके नेता विजय ने भाषण दिया, भीड़ की अफ़रा-तफ़री के दौरान कई 29 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग बेहोश होकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं."
उन्होंने लिखा, "यह ख़बर दुखद है. मैं अपनी गहरी संवेदनाएं और दुख उन परिवारों के प्रति व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने परिजन खो दिए."
समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा है कि जब विजय सभा को संबोधित कर रहे थे, तब भीड़ बढ़ती गई और बेकाबू हो गई. इस दौरान कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद लोगों ने शोर मचाया.
इसके बाद विजय ने अपना भाषण रोककर, ख़ास तौर पर बनाई गई प्रचार बस के ऊपर से लोगों के लिए पानी की बोतलें फेंकीं.
एजेंसी के अनुसार भारी भीड़ के कारण एंबुलेंस को भी घटनास्थल तक पहुंचने में परेशानी हुई.
बीबीसी हिन्दी के लिए कलेक्टिवन्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
Ramleela in Kota: 78 साल के शकूर 51 सालों से बन रहे केवट, रिटायर्ड टीचर की 'राम' में आस्था जानें
ट्रंप ने H-1B वीजा पर 100000 डॉलर फीस लगाकर कर दी गलती, कनाडा उठाने जा रहा बड़ा कदम, भारतीयों की बल्ले-बल्ले
राजगढ़ः हाइवे पर खड़े कंटेनर से डीजल व बैट्री चोरी
करूर में भगदड़ के बाद एक्टर विजय का आया बयान
Veterinary vaccine: एक लाख करोड़ रुपये का है वेटरनरी वैक्सीन का ग्लोबल मार्केट, भारत की क्या है तैयारी?