सलूम्बर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र में एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी हो गई। चोर चांदी की चूड़ियां, झुमके, अंगूठी समेत कई ज्वैलरी चोरी कर ले गए। चोरी हुई 5 किलो चांदी की कीमत करीब 4 लाख रुपए है। जगत-जयसमंद रोड पर विजयत्री भवन स्थित शुभ लक्ष्मी ज्वैलर्स में यह वारदात हुई। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें 3 बदमाश महज 2 मिनट में चोरी करते नजर आ रहे हैं।
मालिक को दुकान का ताला टूटा मिला
दुकान मालिक लविश सोनी आज सुबह दुकान खोलने पहुंचे। तो ताला टूटा मिला। उन्होंने दुकान के अंदर देखा तो चांदी के कई आभूषण गायब मिले। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना जावर माइंस थाना पुलिस को दी गई। थानाधिकारी पवन सिंह बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
एक बदमाश गेट पर खड़ा था, अन्य दो आभूषण भर रहे थे
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक युवक निगरानी के लिए दुकान के गेट पर खड़ा था। अन्य दो नकाबपोश बदमाश बैग में चांदी के आभूषण भर रहे थे। आरोपियों की उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की सही पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस की एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
You may also like
भोपाल की अवैध कॉलोनियों में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों का कीमती जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त, पुलिस बल रहा मौजूद
Cannes: उम्मीदों पर पानी फेर गईं जैकलीन, सफेद कपड़ों में बॉस लेडी बनीं, पर सितारों वाले कॉरसेट में चमक फीकी पड़ी
Gujarat News: रिर्जव कोच में घुसे हाजी अय्यूब और सद्दाम, दिव्यांग हितेश ने टोका तो चलती ट्रेन से फेंका, गुजरात में सनसनी
राहुल गांधी 'नाटक' करने में बहुत तेज हैं: रविशंकर प्रसाद
'शौंकी सरदार' फेम पंजाबी सिंगर बब्बू मान बोले- सिनेमा का मुकाबला ओटीटी नहीं कर सकता