राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में अवैध संबंधों के चलते रुडिप इंजीनियर की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी इंडियन बैंक के कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर हत्या की और शव को कुएं में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की। इंजीनियर का लापता होना रहस्य बना हुआ है जानकारी के अनुसार आसींद थाना क्षेत्र के दत्ता बांध गांव निवासी 32 वर्षीय मोतीलाल मेघवंशी अपनी पत्नी सोनिया के साथ निम्बाहेड़ा में किराए के मकान में रहता था। मोतीलाल रुडिप कंपनी में इंजीनियर था। 14 मई की रात 8:30 बजे सोनिया ने अपने ससुर लादूलाल को फोन कर बताया कि मोतीलाल फोन नहीं उठा रहा है। लादूलाल ने अपने बेटे से संपर्क करने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहा। परिजन निम्बाहेड़ा पहुंचे और पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
कुएं में मिली लाश ने खोला राज
अगली सुबह परिजनों ने एक कुएं के पास खून के निशान देखे। लाल रंग की टी-शर्ट पहने मोतीलाल का शव कुएं में मिला। सिर पर गहरा घाव, पीठ पर चोट और कोहनी पर कटे के निशान थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
चित्तौड़गढ़ एसपी सुधीर जोशी के निर्देश पर एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी बद्रीलाल राव की निगरानी में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी, कॉल डिटेल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर करौली निवासी 32 वर्षीय बैंक कैशियर वीरसिंह मीना को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।
प्रेमिका और पत्नी की खौफनाक साजिश
वीरसिंह के सोनिया से अवैध संबंध थे। दोनों ने मोतीलाल को खत्म करने की साजिश रची। 14 मई की रात 8:00 बजे वीरसिंह और सोनिया उसे निंबाहेड़ा के न्यू हाउसिंग बोर्ड के सुनसान खेत में ले गए। वहां वीरसिंह ने लोहे के मूसल से मोतीलाल के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को कुएं में फेंक दिया और मोबाइल व चप्पल भी कुएं में फेंक दिए। साक्ष्य छिपाने के लिए सोनिया ने परिजनों को गुमराह कर गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने वीरसिंह को गिरफ्तार कर लिया है और सोनिया से पूछताछ जारी है।
You may also like
दोहा में Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, कॅरियर में पहली बार कर दिया है ऐसा
ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, तीन घायल
रामभद्राचार्य बोले, 'हमें पीओके चाहिए और बहुत जल्द लेकर रहेंगे'
नई डब्ल्यूटीसी साइकिल से पहले रोस्टन चेज को वेस्टइंडीज का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया
Economic Growth : भारत की निजी पूंजीगत व्यय में जोरदार तेजी, 2021-25 में सालाना 19.8% वृद्धि दर्ज