राजस्थान के सीकर जिले में 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबंध में श्रीमाधोपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीड़िता के नाना ने अपनी शिकायत में कहा, 'मेरी पोती अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही है। वह पिछले एक महीने से स्कूल नहीं जा रही थी। जब मैंने उससे पूछा तो वह रोने लगी और रोते हुए उसने बताया कि उसके साथ कई बार दुष्कर्म हो चुका है। उसे जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसी डर से वह स्कूल नहीं जा रही है।'
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता के नाना ने एफआईआर में आगे लिखा, 'जब मैंने नाबालिग लड़की से पूछा कि उसके साथ यह कब और कैसे हुआ? किसने किया? तो पीड़िता ने बताया कि करीब 6 महीने पहले उसकी मुलाकात रवि कुमार सैनी नाम के शख्स से हुई थी, जो दोस्ती में बदल गई। इसका फायदा उठाकर एक दिन उसने पीड़िता को फैंसी मार्केट स्थित एक कैफे में बुलाया। वहां आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर नाबालिग को पिला दिया और फिर एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया, जिसके जरिए वह पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा और बार-बार कैफे में बुलाकर दुष्कर्म करने लगा। तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया।
मोबाइल शॉप पर फाइनेंस एजेंट का काम करता है आरोपी
पीड़िता के नाना ने पुलिस को बताया कि आरोपी रवि कुमार सैनी कस्बे में ही एक मोबाइल शॉप पर फाइनेंस एजेंट का काम करता है। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। जब वह यह सब बर्दाश्त नहीं कर पाई तो उसने उसे सारी बात बता दी। श्रीमाधोपुर थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच के बाद जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
You may also like
भारत और पाकिस्तान के बीच कैसा है सैन्य शक्ति का समीकरण
Hero HF 100 Launched at ₹60,118: India's Most Affordable 100cc Bike Offers 70 kmpl Mileage
पुलिस ने 29 गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, चालक फरार
अक्षय तृतीया को लेकर गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मंत्री अनिल राजभर ने मृतक फयाराम के परिजनों से की मुलाकात