वैश्विक बाजार में चल रही उथल-पुथल के बावजूद अक्षय तृतीया के बाद सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट आई है। गुरुवार को स्टैंडर्ड सोने का भाव दो हजार रुपए गिरकर 96,300 रुपए पर आ गया। वहीं प्रति किलोग्राम चांदी के भाव में 1800 रुपए की गिरावट आई है। इसके बाद चांदी 96,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सोने और चांदी के भाव में अस्थिरता बनी रहेगी।
सर्राफा एसोसिएशन के राकेश खंडेलवाल ने कहा- फिलहाल बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। कभी-कभी अंतरराष्ट्रीय उथल-पुथल के कारण सोने और चांदी के भाव में तेजी आने लगती है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच हालात के कारण मांग कम हो जाती है और भाव कम हो जाते हैं। यही वजह है कि यह एक लाख रुपए के पार पहुंच गया। सोने का भाव एक बार फिर गिरकर 96 हजार के करीब पहुंच गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में यह भाव और गिर सकता है।
जयपुर सर्राफा बाजार में भाव
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार जयपुर में 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम के भाव 96 हजार 300 रुपए पर आ गए हैं। 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम के भाव 89 हजार 400 रुपए पर पहुंच गए हैं। 18 कैरेट सोना 77 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट 60 हजार 700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं, चांदी रिफाइंड के भाव 96 हजार 800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।
You may also like
कम पानी पीने से हो सकता ये बड़ा नुकसान. आपकी सेहत पर पड़ेगा खास असर 〥
8 किलो वजन कम! महिला ने ये कैसे कर लिया? जानिए उनका टोटल डाइट प्लान‹ 〥
संभल में चकरोड़ विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, किसान की गोली मारकर हत्या, चार लोग घायल
जातिगत जनगणना से यह साफ हो जाएगा कि कौन आम लोगों के अधिकारों पर डाका डाल रहा है : अशोक अरोड़ा
भारतीय पासपोर्ट बनी बाधा : ढाई साल की बेटी को पाकिस्तान छोड़ भारत आई नमरा नहीं लौट पा रही ससुराल