दिल्ली में खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विमान जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। वह जम्मू कश्मीर से दिल्ली जा रहे थे। खराब मौसम के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने अमित शाह के विमान को जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया है। अमित शाह का विमान कुछ ही देर में यहां उतरेगा।
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को जम्मू दौरे पर थे। जहां से अमित शाह सोमवार शाम सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। लेकिन दिल्ली में खराब मौसम के चलते अमित शाह का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने अमित शाह के विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया है।
गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर पहुंचने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गृह मंत्री की अगवानी के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगर दिल्ली में मौसम खराब रहा तो केंद्रीय गृह मंत्री आज जयपुर में रात्रि विश्राम कर सकते हैं।
You may also like
ब्रेन स्ट्रोक के मरीज़ों के लिए क्या होता है गोल्डन पीरियड
BJP's Allegation On Pawan Khera : पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी कार्ड, बीजेपी ने लगाया आरोप, कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा
विमेंस वर्ल्ड कप में प्राइज मनी बढ़ने से युवा क्रिकेटर्स को प्रोत्साहन मिलेगा : झूलन गोस्वामी
Retirement Alert: एशिया कप से पहले लगा पाकिस्तान को तगड़ा झटका, आसिफ अली ने किया संन्यास का ऐलान
बाड़मेर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, ग्रामीणों ने जताई भविष्य की चेतावनी