डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार रात्रि को मालमाथा गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मालमाथा गांव के स्कूल परिसर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी व्यक्तिगत व गांव की समस्याएं रखीं तथा समाधान की मांग की।
रात्रि चौपाल में जर्जर आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत करवाने, वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने, अभिलेखों में नाम दुरुस्त करवाने संबंधी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी ली तथा त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी तथा पात्र लोगों से उन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। चौपाल में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने गांव के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।
You may also like
भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बच्चों संग खेला क्रिकेट, यहां पढ़ें पूरी खबर
मप्र में दो आईएएस की नई पदस्थापना, धनंजय सिंह भदौरिया बने जबलपुर संभागायुक्त
नागिन का प्यार' पाने के लिए दो किंग कोबरा में हुई 5 घंटे तक भयंकर लड़ाई, जानें आखिर में क्या हुआ ˠ
दाँतों की सेहत के लिए सर्वोत्तम खाद्य पदार्थ और आदतें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय बैंकों और बीमा कंपनियों के साथ पाकिस्तान के साइबर हमलों से बचाव की तैयारी की कि समीक्षा