भारतीय सेना की बहादुर महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। मध्य प्रदेश के एक भाजपा नेता द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल कुरैशी को लेकर की गई टिप्पणी को कांग्रेस ने फौज और महिला सशक्तिकरण दोनों का अपमान बताया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भाजपा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
सचिन पायलट ने कहा, "जिनकी तीसरी पीढ़ी फौज में सेवा दे रही है, उनके प्रति भाजपा नेताओं ने जिस तरह का अनादर दिखाया है, वह बेहद निंदनीय है। कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी अधिकारी हमारी सेना की शान हैं। उन्होंने देश के लिए गर्व की बात की है, और उनके खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी सिर्फ भाजपा की मानसिकता को दर्शाती है।"
गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुए गुप्त सैन्य मिशन 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी कुछ जानकारियों के सामने आने के बाद, सेना की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी एक बार फिर चर्चा में आईं। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में उनकी भूमिका निर्णायक रही, जिसकी सराहना रक्षा विशेषज्ञों और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी की है। लेकिन इसी बीच भाजपा के एक स्थानीय नेता ने सोशल मीडिया पर कर्नल कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे विवाद खड़ा हो गया।
भाजपा नेता की इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। सेना के कई पूर्व अधिकारी, महिला अधिकार कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने भी भाजपा से इस पर सफाई मांगी है। वहीं कांग्रेस ने इसे भाजपा की "सेना-विरोधी" और "महिला-विरोधी" मानसिकता का उदाहरण करार दिया है।
सचिन पायलट ने आगे कहा, "हमारे देश की रक्षा करने वाली महिलाओं को अगर इस तरह से नीचा दिखाया जाएगा, तो यह पूरे देश का अपमान होगा। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को तुरंत इस बयान से पल्ला झाड़ते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और संबंधित नेता पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।"
फिलहाल भाजपा की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पार्टी के भीतर भी इस मामले को लेकर असहजता देखी जा रही है। कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी निजी तौर पर इस बयान को 'अनुचित' बताया है।
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि सेना जैसे संवेदनशील और सम्मानजनक संस्थान के विषयों पर राजनीति करते समय जिम्मेदारी और संवेदनशीलता अत्यंत आवश्यक है। खासकर जब देश की महिलाएं भी राष्ट्ररक्षा में बराबर की भागीदार बन रही हैं, तो उनके सम्मान की रक्षा करना हर राजनीतिक दल का कर्तव्य है।
You may also like
कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा मंत्री को टिप्पणी करनी पड़ी महंगी, हाईकोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का के दिए आदेश
फूलों की नहीं बल्कि 'चप्पलों की माला' चढ़ाते हैं भक्त, होती है हर मुराद पूरी,जाने वजह
IPL 2025: सभी टीमों के लिए खुशखबरी, BCCI ने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर नए नियम किए लागू
मुंद्रा ड्रग्स प्रकरण: दिल्ली के व्यवसायी को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज
अमेरिका के ये अरबों डॉलर के हथियार क्या सऊदी अरब को बड़ी सैन्य ताक़त बना पाएंगे?