नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद चैंबर एंड बार एसोसिएशन ने बुधवार को पूर्ण बंद का आह्वान किया है। इस बंद को जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी समर्थन दिया है। पार्टी ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक्स पर लिखा, "पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर जेकेएनसी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए बंद के सामूहिक आह्वान में शामिल होने का निर्णय लिया है। हम जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील करते हैं कि धार्मिक और सामाजिक नेताओं की तरफ से बुलाए गए हड़ताल को पूरी तरह सफल बनाएं।"
इससे पहले, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए पूर्ण बंद का समर्थन का ऐलान किया था।
महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए लिखा, "चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने पर्यटकों पर हुए इस भयानक आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार को पूर्ण बंद का आह्वान किया है। मैं सभी कश्मीरियों से अपील करती हूं कि वे पहलगाम में हुए इस क्रूर हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के सम्मान में इस बंद का समर्थन करें। यह हमला सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों पर नहीं, बल्कि हम सभी पर है। हम दुख और आक्रोश में एकजुट हैं और इस नरसंहार की निंदा करने के लिए बंद का पुरजोर समर्थन करते हैं।"
वहीं, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बयान जारी कर पहलगाम हमले पर दुख जताया। उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में निर्दोष पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकवादी हमले के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं। हिंसा का सहारा लेना कायरतापूर्ण कार्य है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। मैं उन परिवारों का दर्द समझती हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करती हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। हम इन विभाजनकारी और हिंसक ताकतों को हराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हमें अतीत में मौजूद आतंक के खिलाफ व्यापक सामाजिक सहमति बनाने के लिए काम करने की जरूरत है। यह जरूरी है कि हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और क्षेत्र में शांति बहाल हो।"
उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में दो विदेशियों सहित कम से कम 16 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए। हालांकि, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
--आईएएनएस
एफएम/सीबीटी
You may also like
Over 24 Lakh Apply for Rajasthan Peon Jobs, Including MBA and PhD Holders: Alarming Snapshot of India's Job Crisis
नौकरियों की सुरक्षा छोड़कर आईएएस बने ये अफसर! यूट्यूब से पढ़ाई कर हासिल की AIR 9वीं रैंक, आपको भी प्रेरणा देगी आदित्य की कहानी
पहलगाम हमलाः पीड़ितों के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
सरकारी पेंशन योजना: रोज़ाना सिर्फ ₹7 का निवेश करें और पाएं ₹5000 मासिक पेंशन, जानिए पूरी योजना
अनोखी शादी: अस्पताल के बिस्तर पर प्रेमी युगल ने की शादी