नोएडा, 12 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की देशभर में तारीफ हो रही है। लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) वी.के. चतुर्वेदी ने सोमवार भारत की मजबूत सैन्य कार्रवाई की तारीफ की।
पूर्व सैन्य अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "एक बहुत ही प्रभावशाली और पूरी मिलिट्री स्टाइल में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और बहुत स्पष्टता के साथ सेना की सफलता को बताया गया कि किस तरह से भारतीय सेनाएं पूरी तरह से तैयार हैं। पिछले चार दिनों में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को गर्त में पहुंचा दिया है। उनके एयर डिफेंस सिस्टम, रडार, फाइटर जेट को भी हमने हिट किया। नेवी साइलेंट सर्विस कहलाती है, लेकिन उसने भी अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाई। इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत की काफी मदद की।"
उन्होंने कहा, "मल्टीलेयर एयर डिफेंस सिस्टम बनाया गया, जिसमें कुछ पुराने वेपन सिस्टम भी शामिल थे। पाकिस्तान को एक चेतावनी दी गई कि अगर उसने किसी प्रकार से गलत हरकत की, तो उसका कठोर जवाब दिया जाएगा। हमारे डीजीएमओ ने बीएसएफ के साथ समन्वय का भी जिक्र किया। ऐसे में सीमा सुरक्षा बल ने भारतीय सशस्त्र बलों के साथ मिलकर मजबूती से काम किया है।"
दरअसल, भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। भारतीय सेना ने सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस दौरान सेना ने स्पष्ट किया कि भारत की लड़ाई हमेशा पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादियों और उनके ढांचे के खिलाफ रही है और आगे भी इसी दिशा में जारी रहेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने पाकिस्तानी मिराज विमान के मलबे और पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल के अवशेषों की क्लिप भी दिखाई।
वहीं, शाम आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान से बात सिर्फ पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) और आतंक पर होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह भी बताना चाहूंगा कि हमारी घोषित नीति स्पष्ट रही है। अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो वह सिर्फ आतंकवाद के बारे में होगी, अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो वह सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बारे में होगी।"
--आईएएनएस
एससीएच/एकेजे
You may also like
WTC Final 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा, Live Streaming,वेन्यू और समय से जुड़ी जानकारी
Sensex and Nifty : मुद्रास्फीति और वैश्विक तनाव घटने से शेयर बाजार में चमक लौटी, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी का रुख
पाकिस्तान ने भारत को लौटाया BSF जवान, वाघा-अटारी बॉर्डर से हुई वतन वापसी
श्रीलंका में छह डॉल्फिन समुद्र तट पर मिलीं, चोट देखकर विज्ञानी चिंतित
बलरामपुर : आरक्षक हत्याकांड मामले में जनहित याचिका के रूप में हाईकोर्ट में होगी प्रकरण की सुनवाई