Next Story
Newszop

पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, मस्जिदों पर हमले का आरोप बेबुनियाद: इकबाल कादिर

Send Push

पटना, 12 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर हाल ही में ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिए मस्जिदों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। शरीफ के इस आरोप पर बिहार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रवक्ता इकबाल कादिर ने टिप्पणी की। उन्होंने पाकिस्तान पर झूठ बोलने और दोगली नीतियां अपनाने का आरोप लगाया।

इकबाल कादिर ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि पाकिस्तान कितना झूठ बोलेगा? वहां कोई मस्जिद को नुकसान नहीं पहुंचा है। पाकिस्तान की ये दोगली नीति अब नहीं चलेगी। वह अपने झूठ को छिपाने के लिए भारत पर बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान को मानचित्र से मिटा देना चाहिए। हमारे बीएसएफ के जवान शहीद हुए हैं और देश उन्हें कभी नहीं भूलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की करतूतें माफी के लायक नहीं हैं और भारत इसका पुरज़ोर जवाब देगा। ना वहां कोई मस्जिद तबाह हुई है, ना ही मंदिर। पाकिस्तान की ये कट्टरपंथी सोच और फरेबी नीति अब दुनिया से छिपी नहीं है। भारत ने कभी धर्मस्थलों को नुकसान पहुंचाने की सोच नहीं रखी, लेकिन पाकिस्तान अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए ऐसे झूठे बयान दे रहा है।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर शहीद इम्तियाज की शहादत पर उन्होंने कहा कि इम्तियाज ने भारत की सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनकी शहादत को न देश भूलेगा, न कोई नागरिक। मैं उनके परिवार के साथ हूं और पूरे देश की ओर से उन्हें नमन करता हूं।

पाकिस्तान के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्रवाई का समर्थन करते हुए इकबाल कादिर ने कहा कि पीएम मोदी देश के लिए समर्पित एक मजबूत नेता हैं। मैं उन्हें नमन करता हूं और आग्रह करता हूं कि भारत को पाकिस्तान से हर प्रकार का संबंध, चाहे वह खेल, व्यापार या सांस्कृतिक हो, उसे तुरंत खत्म कर देना चाहिए। आज हर भारतीय मुसलमान पाकिस्तान की काली करतूतों के खिलाफ है और भारत की मिट्टी के लिए जान देने को तैयार है। मैं भी चाहता हूं कि देश के लिए ऐसा कुछ करूं जिससे मेरा नाम भी शहीदों की सूची में लिखा जाए।

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के झूठ और मक्कारी को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भारत हर मोर्चे पर पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार है।

--आईएएनएस

पीएसके/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now